
डेली मेल के मुताबिक ल्यूटन स्थित अल-हीरा एजुकेशन एंड कल्चरल सेंटर में 600 से ज्यादा 11 से 16 साल के बच्चे हैं. सप्ताह के अंत में कक्षाओं में आईएस के खिलाफ जानकारी दी जाती है.ब्रिटेन के एक इस्लामिक स्कूल में तालीम के जरियें आईएस के खिलाफ जंग छेड़ी हैं. ब्रिटेन के मुसलमान अब आईएस के खिलाफ एक इस्लामिक स्कूल में तालीम के जरियें जंग लड़ेंगे।
आईएस के काले कारनामों की जानकारी देने वाली ये कक्षाएं पिछले आठ महीने से चल रही हैं. इमाम मुहम्मद एहसान उल्ला ने कहा कि यह वैचारिक लड़ाई है. आईएस अपराध को बढ़ावा देने के साथ ही कुरान का दुरुपयोग कर रहा है. हम बच्चों को कुरान के वास्तविक संदेश बताना चाहते हैं. ताकि हमारे बच्चों को भी आईएस की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
जी हाँ अगर हमारे बच्चों को क़ुरान की तालीम होगी तो वो किसी के भी बहकावे में नहीं आएंगे और हमारी कोशिश ये है की सभी मुसलमानो के बच्चों को आईएस की जानकारी होना ज़रूरी है.आईएस अपराध को बढ़ावा देने के साथ ही कुरान का दुरुपयोग कर रहा है. हम बच्चों को क़ुरान की तालीम से जागरूक करेंगे।
0 comments:
Post a Comment