
राष्ट्रपति का रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ में अग्रणी डोनाल्ड ट्रंप के तेवर नरम हो रहे हैं। मुसलमानों पर बैन को लेकर पहले उनकी सोच बिलकुल साफ थी, वे सभी मुसलमानों को अमेरिका में घुसने से रोकना चाहते थे, मगर अब उनकी सोच किसी कंफ्यूजन का शिकार हो गई लगती है।
जब पहली बार डोनाल्ड ट्रंप ने मुसलमानों पर बैन लगाने की बात की, उसके बाद से उनका चुनावी प्रचार इसी के इर्द-गिर्द घूमता रहा है। हालांकि व्हाइट हाउस पहुंचने के संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार ने इस बैन से जुड़ी अन्य कोई जानकारी साझा नहीं की।
इसकी बजाय वे आतंकवाद पर एक मानक तय करना चाहते हैं। दिसंबर में कैलिफोर्निया में हुई गोलबारी के तुरंत बाद, ट्रंप ने मुसलमानों की अमेरिका में एंट्री पर बैन लगाने संबंधी बयान जारी किया था।
GOP के लिए नॉमिनेशन जीतने के करीब पहुंचकर उनकी जुबान थोड़ी और मीठी हो गई। तब न्यू जर्सी के गवर्नर ने कहा था, ”अब ट्रंप वैसा कुछ नहीं कहते। वह समय के साथ अपनी स्थिति बदल चुके हैं।” लेकिन ट्रंप बैन के ‘टेम्प्रेरी’ होने पर जोर दे रहे थे। उन्होंने मई में कहा था, ”यह टेम्प्रेरी बैन होगा।
मैं इससे कदम पीछे खींंच लूंगा, शायद इसलिए कि मैं कुछ होते हुए देखना चाहता हूं। मगर हमें चौकन्ना रहना होगा। इसके बाद ऑरलैंडो में हुई गोलीबारी ने ट्रंप को मुस्लिमों पर बैन लगाने वाली बात दोबारा कहने पर मजबूर कर दिया। तब ट्रंप ने कहा था, ”मैंने तब जो कहा था, अब बहुत सारे लोग उसे सही ठहरा रहे हैं। बैन हटाया जाएगा,
www.Onlinehindinews.tk पर अब आप पढ़ सकते है. Latest Hindi News, Best Hindi News, Hindi News, Live Hindi News, Breaking News, Hindi News Breaking, Breaking News in Hindi, Daily News and News Headlines from India current affairs, cricket, sports, News in Hindi, Latest News in Hindi, News Hindi, Latest Hindi News, Live Hindi News Headlines India, World News Hindi, Hindi News World,Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi
0 comments:
Post a Comment