
नरेंद्र मोदी को बादशाह बोलते हुए कहा कि केंद्र में इनके आने से ढाई गुना बीफ एक्सपोर्ट बढ़ गया है और बेगुनाह दादरी वाले को मार दिया। मोदी की नाक के नीचे दिल्ली में जितने फाइव स्टार होटल हैं सभी में गाय काटी जाती है, पकाई जाती है। रिक्शा एवं आवास वितरण समारोह में सोमवार को हिस्सा लेने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे उ.प्र. के नगर विकास मंत्री आज़म खान ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
बाकायदा होटल के मेन्यू पर उसका रेट लिख कर आता है। आजम ने कहा कि मोदी की दोस्ती बराक से है तो गाय को काटे जाने से कैसे रोक सकते हैं। ये दोहरा मापदण्ड है। समाज के साथ धोखा है। दो वर्ष हो गए सुनते हुए कि गंगा साफ़ होगी लेकिन गंगा छोटी हो रही है। बादशाह ने तख्तो ताज के 100 दिन के भीतर बड़े-बड़े वादों को पूरा करने का वादा किया था लेकिन बाद में बादशाह ने कहा कि वो मज़ाक कर रहे थे।
ये नेताजी की योजना और पहल से संभव हो पाया उससे पहले नहीं होता था। उन्होंने कहा कि दंगा करने वाले किसी के दोस्त नहीं हैं वो जिसके नाम पर दंगा कराते हैं उसका भी नुक्सान करते हैं। एक तरफ नुकसान किसी का नहीं होता किसी का कम किसी का ज़्यादा।
आजम ने कहा कि मुजफ़्फरनगर दंगों में उनकी कोई भूमिका नहीं। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि इंटर नेशनल एजेंसी से जांच करा लें अगर वो दोषी हैं तो उन्हें फांसी दे जाए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 20 लाख रूपये हर किसी को पहुंचाने का दम भरने वाले बादशाह अगर नोएडा में ई-रिक्शा भी बांटा तो अडानी के कारखानों की बनी रिक्शा दिए हैं वो भी ब्याज पर। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कुछ देना है तो उसका सम्मान करके दो जलील करके नहीं।
मीडिया पर बोलते हुए कहा की मुजफ्फरनगर दंगा दिखाया दंगाई नहीं दिखाए, बलात्कार दिखाया बलत्कारी नहीं दिखाए। उन्होंने कहा की में खुद कह रहा हूं मुझे प्रधानमंत्री बना दो।
आगे आजम ने चुटकी लेते हुए कहा कि बादशाह ने दो चीज़ें सिखाई एक सेल्फ़ी लेना और दूसरा झाड़ू देना। उन्होंने कहा कि मालिक सबका एक है। मारने वालों याद रखो कि जब दूसरों को मारते हो तो ये याद रखो ये मखलूक उसी मालिक की है
0 comments:
Post a Comment