
पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत-पाक संबंधों पर अपनी राय रखी। उनसे जब कश्मीर के बारे में सवाल किया गया तो खार ने बड़ी ही साफगोई से कह दिया कि पाकिस्तान भारत से युद्ध नहीं जीत पाएगा।
आजादी से लेकर अब तक पाकिस्तान कश्मीर पर अपना अधिकार थोपने की लगातार नापाक कोशिशें करता आ रहा है, लेकिन अब पाक के इतिहास में शायद पहली बार किसी नेता ने कश्मीर को लेकर नरमी बरती है, और अपने ही मुल्क को सलाह दी कि भारत से युद्ध लड़कर पाकिस्तान कभी कश्मीर नहीं ले पाएगा।
खार साल 2011 से 2013 तक पाकिस्तान की विदेश मंत्री रह चुकी हैं। अपने कार्यकाल के दौरान खार भारत भी आई थीं। टीवी पर खार के इंटरव्यू से लग रहा है कि उन्हें पाक की वर्तमान सरकार के रुख से नाराजगी है। हमने वीजा नियमों में ढील दी और भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाया। खार ने कहा कि मुशर्रफ ने अपने कार्यकाल के दौरान कश्मीर मामले पर काफी नरमी बरती थी।
खार ने कहा कि मुल्क की बेहतरी के लिए मिलिट्री को हर जगह टांग नहीं अड़ानी चाहिए। खार ने पाकिस्तान की मौजूदा विदेश नीति और विदेश मंत्रालय को सलाह दी कि देश हित में काम करें, खुद की पावर बढ़ाने के लिए विदेश मंत्रालय सियासत न करे।
0 comments:
Post a Comment