
इस छोटी सी बच्ची की समझ समाज के चेहरे पर करारा तमाचा है। आज के जमाने में जहां रिश्तों का कोई महत्व नहीं रह गया है, आदमी आदमी का दुश्मन बन गया है। इस लड़की का वीडियो देखकर अपने माता पिता के प्रति अपने दायित्वों के बारे में एक बार सोचिएगा जरुर।
इस 5 साल की लड़की को अगर हम कलयुग का श्रवण कुमार कहें तो गलत नहीं होगा। पांच साल की उम्र में इंसानियत की इतनी समझ होना कोई छोटी बात भी तो नहीं है। ये घटना फिलीपिंस की है, जहां एक पांच साल की बच्ची जेनी रोज अपने अंधे पिता को उनके काम करने की जगह तक रास्ता दिखाती है।
उसके पिता नेल्सन पेप एक नारियल फार्म में काम करते हैं। ये बच्ची रोज अपने पिता की छड़ी पकड़कर उन्हें वहां तक पहुंचाती है। नेल्सन को 60 नारियल पेड़ों पर चढ़कर नारियल लाने के 1076 रुपये मिलते हैं। भले ही जेनी सिर्फ पांच साल की है। पर उसकी सोच बड़े-बड़े लोगों को पीछे छोड़ देती है।
जेनी की सोच ही उसके पिता की असली ताकत है। जेनी का हर दिन अब अपने पिता को एक उम्मीद की राह दिखाने में मदद करती है। इस बच्ची के वीडियो को रुबी केपनेस ने शूट किया है और इसे अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन लोग देख चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment