
बिजनौर में इफ्तार पार्टी में पहोचे MIM के चीफ़ बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने शिरकत की। ओवैसी बिजनोर की सियासत को गर्म कर गए ऑल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन ज़िला बिजनौर की जानिब से ज़िला बिजनौर में रोज़ा इफ्तार पार्टी काे आयोजन किया गया।
जिसमे मुख़्य अतिथि के रूप में MIM के चीफ़ बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने शिरकत की। ओवैसी के ज़िला बिजनौर में क़दम रखते ही हकीम हाफ़िज़ अब्दुस सलाम खान जिलाध्यक्ष बिजनौर ने और कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालों ने बहुत ही गर्म जोशी के साथ इस्तक़बाल किया,
उन्होंने 7 बजे इफ्तार पार्टी के स्थान पर पहुँचे और रोज़ा इफ्तार किया। प्रोग्राम में सपा के दिग्गज नेताओं ने भी शिरकत की।
0 comments:
Post a Comment