वेल्फ़ेयर पार्टी आफ़ इंडिया के प्रमुख क़ासिम रसूल इलियास ने फ़िलिस्तीन की अत्याचार ग्रस्त जनता के विरुद्ध इस्राईल के अपराधों की निंदा करते हुए कहा कि मुसलमानों को इस्राईली वस्तुएं नहीं ख़रीदनी चाहिए।
मुसलमानों ने फ़िलिस्तीनी जनता के विरुद्ध इस्राईल के अपराधों की निंदा करते हुए इस्राईली वस्तुओं का बहिष्कार करने की मांग की है। इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय धर्मगुरुओं, बुद्धिजीवियों, राजनैतिक कार्यकर्ताओं तथा मुसलमानों ने अपील की है कि विभिन्न देशों में सक्रिय प्रसिद्ध कंपनियों के प्रसिद्ध ब्रांड से प्राप्त होने वाले लाभ फ़िलिस्तीन की अत्याचार ग्रस्त जनता के जनसंहार के लिए हथियारों की ख़रीदारी पर ख़र्च होते हैं।
उधर अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ और टीकाकार ज़फ़रुल इस्लाम ख़ान का कहना है कि दुनिया के मुसलमान इस्राईल की वस्तुओं का बहिष्कार करके फ़िलिस्तीनी जनता के विरुद्ध इस्राईल के अपराधों से अपने क्रोध दिखा सकते हैं।
उन्होंने ज़ायोनी शासन के साथ कुछ मुसलमान देशों के सहयोग की बुराई करते हुए कहा कि मुसलमान देशों में कुछ प्रसिद्ध ब्रांड वाली कंपनी सक्रिय है और उनका बहिष्कार इस्राईल को बहुत अधिक आर्थिक नुक़सान पहुंचा सकता है।
0 comments:
Post a Comment