रज़ा अकादमी को उड़ाने की धमकी देने वाला सनातन संस्था का निकला सदस्य-पुलिस ने किया गिरफ्तार


रज़ा अकैडमी को धमकी देने वाले शख्स ने पहले फ़ोन पर धमकी दी और फिर थोड़ी देर के बाद मैसेज भेजकर दोबारा धमकाया मेसेज कुछ इस तरह था की तुम्हारे ऑफिस के साथ साथ तुम्हे भी उड़ा दूंगा धमकी देने वाला कौन था तथा कहाँ से बोल रहा था इस बारे में उसने कुछ नही बताया था।
जिसके बाद से सक्रीय हुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पायधूनी पुलिस थाने ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया जहां उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश मिला है
गिरफ्तार शख्स का नाम नित्यानंद सुमंत बद्रा (30 साल) बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी सनातन संस्था और हिंदू जनजागृति समिति का सदस्य है और उसे पूणे से गिरफ्तार किया गया वह पूणे का रहने वाला है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पायधूनी पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसका दाभोलकर हत्या कांड मे भी तो हाथ नहीं।

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / / रज़ा अकादमी को उड़ाने की धमकी देने वाला सनातन संस्था का निकला सदस्य-पुलिस ने किया गिरफ्तार


रज़ा अकैडमी को धमकी देने वाले शख्स ने पहले फ़ोन पर धमकी दी और फिर थोड़ी देर के बाद मैसेज भेजकर दोबारा धमकाया मेसेज कुछ इस तरह था की तुम्हारे ऑफिस के साथ साथ तुम्हे भी उड़ा दूंगा धमकी देने वाला कौन था तथा कहाँ से बोल रहा था इस बारे में उसने कुछ नही बताया था।
जिसके बाद से सक्रीय हुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पायधूनी पुलिस थाने ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया जहां उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश मिला है
गिरफ्तार शख्स का नाम नित्यानंद सुमंत बद्रा (30 साल) बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी सनातन संस्था और हिंदू जनजागृति समिति का सदस्य है और उसे पूणे से गिरफ्तार किया गया वह पूणे का रहने वाला है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पायधूनी पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसका दाभोलकर हत्या कांड मे भी तो हाथ नहीं।


«
Next
आजम खान ने एक बार फिर बीफ के बहाने पीएम मोदी पर साधा निशाना आजम खान ने एक बार फिर बीफ के बहाने पीएम मोदी पर साधा निशाना
»
Previous
हॉकी के कप्तान सरदार सिह के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश, मामला यौन उत्पीड़न का हॉकी के कप्तान सरदार सिह के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश, मामला यौन उत्पीड़न का

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :