
आज के दौर में स्मार्टफोन एक अच्छे लैपटॉप से भी अधिक पावरफुल हो चुका है। अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो। अब वे दिन गए जब 2 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन एक बड़ा सौदा हुआ करता था। अब स्मार्टफोन की दुनिया में 3-4 जीबी रैम मानों आम बात है।
चीनी बाजार में इसकी कीमत 2699 चीनी युआन (करीब 27,600 रुपये) है। जूक जेड 2 प्रो दो वेरिएंट में पेश किया गया है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ मौजूद है। भारत में फिलहाल इसके लॉन्च होने की अभी कोई उम्मीद नहीं है।
बाजार में 6 जीबी रैम के साथ भी स्मार्टफोन दस्तक दे चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं 6 जीबी रैम वाले पांच तगड़े एंड्रॉयड फोन पर। वनप्लस 3: हाल ही में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 3 लॉन्च किया है। भारत में वनप्लस 3 की कीमत 27,999 रुपये है।
यह लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, एड्रीनो 530 जीपीयू और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। एलई ईको ली मैक्स 2: चीन कंपनी एलई ईको ने भारत में ली मैक्स 2 पेश उतारा है।
एलईईको ली मैक्स 2 दो वेरिएंट 4/6 जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। 5.7 इंच स्क्रीन वाला ली मैक्स 2 एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ है।
0 comments:
Post a Comment