जानिए-मोदी से ये सवाल क्यों नहीं पूछे गए?


सोशल मीडिया पर ये इंटरव्यू चर्चा का विषय बना रहा.प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार भारतीय मीडिया को इंटरव्यू दिया. कई लोगों ने मोदी की तारीफ़ की, तो कुछ ने ‘मुश्किल सवाल’ नहीं पूछने के लिए निजी चैनल टाइम्स नाऊ के अर्नब गोस्वामी की आलोचना भी की है.
इंटरव्यू के दौरान टाइम्स नाऊ के एडिटर इन चीफ़ अर्नब गोस्वामी ने वैसे सवाल नहीं पूछे, जैसे कि एक 'निष्पक्ष' पत्रकार को पूछने चाहिए थे. इस इंटरव्यू का मक़सद ये रहा कि मोदी सरकारी मशीनरी से बाहर जाकर लोगों तक ये संदेश और इंप्रेशन देना चाहते हैं कि उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया है और सरकार की जो भी कामयाबियां रही हैं वो बताई हैं.
लेकिन मुझे लगता है कि मोटे तौर पर दूरदर्शन (सरकारी मीडिया) और इस इंटरव्यू में कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं था. ये इंटरव्यू एकदम प्रीस्क्रिप्टेड (पहले से तैयार किया हुआ) लग रहा था. मसलन, रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के बारे में सवाल पूछा गया तो मोदी ने कहा कि रघुराम राजन किसी से भी कम राष्ट्रभक्त नहीं हैं151025225021_rbi_governor_raghuram_rajan_624x351_epa
मोदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जो सांप्रदायिक बयानबाज़ी करते हैं उन पर कोई ध्यान नहीं देना चाहिए. लेकिन उन पर ध्यान कैसे नहीं जाएगा, जब वो आपकी ही कैबिनेट में हैं. इस बाबत कोई सवाल नहीं पूछा गया.
उनके रवैये में क्या बदलाव आया है. इस बारे में कोई सवाल नहीं पूछा गया. अब पाकिस्तान पर ही लीजिए, मोदी जब विपक्ष में थे तब और अब जब वो सत्ता में हैं, जबकि हाल ही भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में भारतीय रिज़र्व पुलिस बल को चरमपंथियों ने निशाना भी बनाया है.
सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर मोदी ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन स्वामी को राज्यसभा सांसद भी तो मोदी ने ही बनाया है.
160302123954_rahul_gandhi_in_parliament_session_624x351_epa
राहुल गांधी का कहना है कि इंटरव्यू देखकर लग रहा है कि मोदी अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते तो कहीं अधिक मुश्किल सवाल पूछे जाते. मोदी के इस इंटरव्यू की तुलना जरा अर्नब के राहुल गांधी के साथ इंटरव्यू से कीजिए, फ़र्क़ साफ़ पता चल जाएगा.
यहाँ याद रखना होगा राहुल का वो इंटरव्यू भी तब लिया गया था, जब कांग्रेस सत्ता में थी. कहा जा सकता है कि ये इंटरव्यू ‘मन की बात’ का ही विस्तार था. प्रधानमंत्री जो कहना चाह रहे थे, कह रहे थे और पत्रकार उनसे वैसा कोई सवाल नहीं पूछ रहा था जो कि पूछा जाना चाहिए था.

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / / जानिए-मोदी से ये सवाल क्यों नहीं पूछे गए?


सोशल मीडिया पर ये इंटरव्यू चर्चा का विषय बना रहा.प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार भारतीय मीडिया को इंटरव्यू दिया. कई लोगों ने मोदी की तारीफ़ की, तो कुछ ने ‘मुश्किल सवाल’ नहीं पूछने के लिए निजी चैनल टाइम्स नाऊ के अर्नब गोस्वामी की आलोचना भी की है.
इंटरव्यू के दौरान टाइम्स नाऊ के एडिटर इन चीफ़ अर्नब गोस्वामी ने वैसे सवाल नहीं पूछे, जैसे कि एक 'निष्पक्ष' पत्रकार को पूछने चाहिए थे. इस इंटरव्यू का मक़सद ये रहा कि मोदी सरकारी मशीनरी से बाहर जाकर लोगों तक ये संदेश और इंप्रेशन देना चाहते हैं कि उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया है और सरकार की जो भी कामयाबियां रही हैं वो बताई हैं.
लेकिन मुझे लगता है कि मोटे तौर पर दूरदर्शन (सरकारी मीडिया) और इस इंटरव्यू में कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं था. ये इंटरव्यू एकदम प्रीस्क्रिप्टेड (पहले से तैयार किया हुआ) लग रहा था. मसलन, रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के बारे में सवाल पूछा गया तो मोदी ने कहा कि रघुराम राजन किसी से भी कम राष्ट्रभक्त नहीं हैं151025225021_rbi_governor_raghuram_rajan_624x351_epa
मोदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जो सांप्रदायिक बयानबाज़ी करते हैं उन पर कोई ध्यान नहीं देना चाहिए. लेकिन उन पर ध्यान कैसे नहीं जाएगा, जब वो आपकी ही कैबिनेट में हैं. इस बाबत कोई सवाल नहीं पूछा गया.
उनके रवैये में क्या बदलाव आया है. इस बारे में कोई सवाल नहीं पूछा गया. अब पाकिस्तान पर ही लीजिए, मोदी जब विपक्ष में थे तब और अब जब वो सत्ता में हैं, जबकि हाल ही भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में भारतीय रिज़र्व पुलिस बल को चरमपंथियों ने निशाना भी बनाया है.
सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर मोदी ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन स्वामी को राज्यसभा सांसद भी तो मोदी ने ही बनाया है.
160302123954_rahul_gandhi_in_parliament_session_624x351_epa
राहुल गांधी का कहना है कि इंटरव्यू देखकर लग रहा है कि मोदी अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते तो कहीं अधिक मुश्किल सवाल पूछे जाते. मोदी के इस इंटरव्यू की तुलना जरा अर्नब के राहुल गांधी के साथ इंटरव्यू से कीजिए, फ़र्क़ साफ़ पता चल जाएगा.
यहाँ याद रखना होगा राहुल का वो इंटरव्यू भी तब लिया गया था, जब कांग्रेस सत्ता में थी. कहा जा सकता है कि ये इंटरव्यू ‘मन की बात’ का ही विस्तार था. प्रधानमंत्री जो कहना चाह रहे थे, कह रहे थे और पत्रकार उनसे वैसा कोई सवाल नहीं पूछ रहा था जो कि पूछा जाना चाहिए था.


«
Next
दुनिया की सबसे गर्म जगह कहां पर हैं जानने के लिए पढ़े खबर दुनिया की सबसे गर्म जगह कहां पर हैं जानने के लिए पढ़े खबर
»
Previous
गुंजन सिन्हा बोले Tipu Sultan’ पर गर्व करता हूँ भले ही वह मुस्लिम था गुंजन सिन्हा बोले Tipu Sultan’ पर गर्व करता हूँ भले ही वह मुस्लिम था

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :