
विड कैमरन सरकार में ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव, ग्रीनिंग ने रेफरेंडम में ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन में बने रहने के पक्ष में प्रचार किया था। उन्होंने ट्विटर पर लंदन समेत पूरे ब्रिटेन में हुई गे प्राइड परेड्स के दौरान यह घोषणा की।
ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्रियों में से एक जस्टिन ग्रीनिंग ने घोषणा की है कि वे एक सेम-सेक्स रिलेशनशिप में हैं। वे सार्वजनिक रूप से लेस्बियन होने की बात कबूल करने वाली कंजर्वेटिव कैबिनेट की पहली महिला बन गई हैं।
उन्होंने लिखा है कि आज यह कहने के लिए अच्छा दिन है कि मैं एक सेम-सेक्स रिलेशनशिप में हूं। मैंने इसके लिए प्रचार किया है लेकिन कभी-कभी आप ऐसे बेहतर महसूस करते हैं। ग्रीनिंग को हैरी पॉटर बुक्स की लेखिका, जेके रॉलिंग समेत डेविड कैमरन ने भी बधाई दी है।
४७ साल की ग्रीनिंग हाउस ऑफ कामंस की सार्वजिनक रूप से गे, लेस्बियन या बाइसेक्सुअल 33वीं सांसद बन गई हैं। ब्रिटिश संसद पहले ही यह दावा करती रही है कि दुनिया में सबसे ज्याद सेम-सेक्स प्रतिनिधि उसके यहां हैं।
0 comments:
Post a Comment