
मध्य प्रदेश के एक छोटे से सागर जिले के रहने वाले मोहम्मद रहीस मकरानी दावा कर रहे है की उनकी कार डीजल-पेट्रोल के बजाय पानी से दौड़ती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में डीजल-पेट्रोल के बजाय पानी से बने हुये फ्यूल से गाड़ियाँ दौड़ती नज़र आएगी।
मोहम्मद रहीस अपने सपने को साकार करने के लिए 26 मई को चीन गए थे। और वहां के वैज्ञानिकों ने मोहम्मद रहीस के फ़ॉर्मूले को कारगर माना है। और मोहम्मद रहीस बताते है कि चीन के सिन्यांग शहर की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कोलिया मल्टीनेशनल कंपनी के एमडी सुमलसन ने मोहम्मद रहीस के साथ इस फ़ॉर्मूले पर काम करने को कहा है।
मोहम्मद रहीस बताते है की मैंने इस फ़ॉर्मूले पर काम करने लिए अपने देश और अपने गाँव में ही तैयार करके लॉन्च करने की बात रखी है। कंपनी ने तीन महीने का समय माँगा है। इन सब के बाद चीन से अभी कुछ ही दिनों में लौटे है।
2013 में उन्होंने अपने फ़ॉर्मूले को पेटेंट कराने के लिए इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफ इंडिया (मुंबई) के ऑफिस में अर्जी भी लगा दी है। अगर कम्पनी तैयार हो जाती है तो यह तकनीक बहुत ही सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल भी होगी।
0 comments:
Post a Comment