
छात्र के लिए ही नहीं पूरे समाज के लिए शिक्षक आदरणीय होता है, छात्र और शिक्षक के बीच एक पवित्र रिश्ता होता है, लेकिन इस महिला टीचर ने पवित्र रिश्ते को अमर्यादित संबंधों के दलदल में झोंक दिया।
मिरर की खबर के अनुसार बेहद शर्मनाक मामला सेन डियागो का है। क्रॉफोर्ड हाईस्कूल की 38 वर्षीय स्पेनिश टीचर टोनी सटन निकोल ने अदालत में नाबालिग छात्र के साथ संबंध बनाने की बात कबूली।
अदालत ने महिला टीचर को एक नाबालिग छात्र से क्लासरूम में ही 6 महीनों तक शारीरिक संबंध बनाने का गुनहगार माना और तीन साल के लिए जेल भेज दिया। लेकिन जो शिक्षक अपने छात्र का भविष्य होता है वो ही आज कल अपने छात्रों के भविष्य को ख़राब कर रहे है
जी हाँ आज कल ज़्यादातर यह ही मामले सामने आ रहे है कि महिला टीचर अपने छात्र के साथ योन सम्बन्ध बनती है अदालत में चले मामले में बताया गया कि छात्र और महिला टीचर की बीच पनपा घिनौना संबंध आम सहमति से थे। दोनों पिछले साल करीब आए थे। उस वक्त छात्र की उम्र महज 15 वर्ष की थी।
मामले का खुलासा जब हुआ जब एक दिन लड़के के पिता ने उसके मोबाइल फोन पर टीचर का मैसेज देख लिया। लड़के के पिता ने दोनों के अवैध संबंध की सुचना पुलिस को दी। बीती फरवरी में निकोल के अदालत में बतौर यौन आरोपी पेश होने पर उसके प्रेमी ने कहा था कि अगर कोई उससे मिलेगा तो यही कहेगा कि वो बहुत अच्छी और प्यारी महिला है।
0 comments:
Post a Comment