जब चाहे मुझ पे वार करो सीरिया हूँ मैं


माहौल सौगवार करो सीरिया हूँ मैं .
जब चाहे मुझ पे वार करो सीरिया हूँ मैं .
किलकारियां थी बच्चों की इस घर मैं भी कभी .
खुशहालियाँ थी मेरे मुक़द्दर मैं भी कभी .
आगे थे सबसे दौर-औ-ज़मन मैं भी दोस्तों
खिलते थे फूल मेरे चमन मैं भी दोस्तों .
फिर ये हुआ के सारे मनाज़िर बदल गए .
इंसां बदल गए ये अनासिर बदल गए .
दे कर के गोरे फौजियों को जंग की कमान .
एक बादशा ने मुझको किया हे लहूलुहान .
मारी गयी हैं गोलियां मुझको हज़ार बार .
मय्यत उठा रहे हैं मेरे अज़्म की कहार .
इज़्ज़त को तार तार मेरे सामने किया .
बहनों को मेरी ख्वार मेरे सामने किया .
ममता की डबडबाती निगाहों के सामने .
बच्चों को भून डाला हे माओं के सामने .
आये फ़रिश्ते अपने परों से जो ढांपने .
बच्चों को बेकफन ही किया दफ्न बाप ने .
बम की वजह से अपना पराया चला गया .
बच्चों के सर से बाप का साया चला गया .
सीने को अपने आब से पत्थर किये हुए .
माँ के कटे सरों को हैं बच्चे लिए हुए .
बम गोलियां रटार मुमासिल भी दाग कर .
वो खुश नहीं हुए हैं मिसाइल भी दाग कर .
कोई रिदा ही डाल दे के मर्द-औ-जन हैं हम .
मुद्दत से अपने शहर मैं बे पैरहन हैं हम .
करता हूँ रोज़ उठ के मैं सेहरी बराएनाम .
इफ्तार के लिए भी मयस्सर नहीं तआम .
वो मुफलिसों के हक़ की हिमायत कहाँ गयी .
मुंसिफ कहाँ गए वो अदालत कहाँ गयी .
आमिर सरीखी फ़िल्मी सितारे कहाँ पे हैं .
लोगों की वो मदद के इदारे कहाँ पे हैं .
दीन-ए-इलाही की कोई पहचान हम भी हैं .
मोमिन हो तुम अगर तो मुसलमान हम भी हैं .
कपडे से रख्त से या ग़िज़ा से नवाज़ दो .
गर कुछ नहीं तो अपनी दुआ से नवाज़ दो .
तफकीर-औ-फ़िक़्र का ना कलेजा उबल पड़े
यारों मेरी क़लम से लहू ना निकल पड़े .
अब इख्तिताम करते हैं लिल्लाह बात को .
अल्लाह तुझ पे छोड़ते हैं अपनी ज़ात को .
lucky faruki
माहौल सौ ग्वार करो सीरिया हूँ मैं .
जब चाहे मुझ पे वार करो सीरिया हूँ मैं .
लकी फारुकी

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / / जब चाहे मुझ पे वार करो सीरिया हूँ मैं


माहौल सौगवार करो सीरिया हूँ मैं .
जब चाहे मुझ पे वार करो सीरिया हूँ मैं .
किलकारियां थी बच्चों की इस घर मैं भी कभी .
खुशहालियाँ थी मेरे मुक़द्दर मैं भी कभी .
आगे थे सबसे दौर-औ-ज़मन मैं भी दोस्तों
खिलते थे फूल मेरे चमन मैं भी दोस्तों .
फिर ये हुआ के सारे मनाज़िर बदल गए .
इंसां बदल गए ये अनासिर बदल गए .
दे कर के गोरे फौजियों को जंग की कमान .
एक बादशा ने मुझको किया हे लहूलुहान .
मारी गयी हैं गोलियां मुझको हज़ार बार .
मय्यत उठा रहे हैं मेरे अज़्म की कहार .
इज़्ज़त को तार तार मेरे सामने किया .
बहनों को मेरी ख्वार मेरे सामने किया .
ममता की डबडबाती निगाहों के सामने .
बच्चों को भून डाला हे माओं के सामने .
आये फ़रिश्ते अपने परों से जो ढांपने .
बच्चों को बेकफन ही किया दफ्न बाप ने .
बम की वजह से अपना पराया चला गया .
बच्चों के सर से बाप का साया चला गया .
सीने को अपने आब से पत्थर किये हुए .
माँ के कटे सरों को हैं बच्चे लिए हुए .
बम गोलियां रटार मुमासिल भी दाग कर .
वो खुश नहीं हुए हैं मिसाइल भी दाग कर .
कोई रिदा ही डाल दे के मर्द-औ-जन हैं हम .
मुद्दत से अपने शहर मैं बे पैरहन हैं हम .
करता हूँ रोज़ उठ के मैं सेहरी बराएनाम .
इफ्तार के लिए भी मयस्सर नहीं तआम .
वो मुफलिसों के हक़ की हिमायत कहाँ गयी .
मुंसिफ कहाँ गए वो अदालत कहाँ गयी .
आमिर सरीखी फ़िल्मी सितारे कहाँ पे हैं .
लोगों की वो मदद के इदारे कहाँ पे हैं .
दीन-ए-इलाही की कोई पहचान हम भी हैं .
मोमिन हो तुम अगर तो मुसलमान हम भी हैं .
कपडे से रख्त से या ग़िज़ा से नवाज़ दो .
गर कुछ नहीं तो अपनी दुआ से नवाज़ दो .
तफकीर-औ-फ़िक़्र का ना कलेजा उबल पड़े
यारों मेरी क़लम से लहू ना निकल पड़े .
अब इख्तिताम करते हैं लिल्लाह बात को .
अल्लाह तुझ पे छोड़ते हैं अपनी ज़ात को .
lucky faruki
माहौल सौ ग्वार करो सीरिया हूँ मैं .
जब चाहे मुझ पे वार करो सीरिया हूँ मैं .
लकी फारुकी


«
Next
हॉकी के कप्तान सरदार सिह के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश, मामला यौन उत्पीड़न का हॉकी के कप्तान सरदार सिह के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश, मामला यौन उत्पीड़न का
»
Previous
शिवाय से करेंगी बॉलीवुड में एंट्री दिलीप कुमार की नातिन सायशा शिवाय से करेंगी बॉलीवुड में एंट्री दिलीप कुमार की नातिन सायशा

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :