जहां एक ओर भारत में हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की मिसाल दी जाती वही उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद के मुस्लिमों ने एक अलग मिशाल पेश की है । जिसकी हर जगह सराहना की जा रही है । देश में सामप्रदायिक राजनीति को रंग देने के लिए कैराना जैसी जगह को विवाद का रूप देकर हिन्दु ओर मुस्लिम के बीच खाईयां पैदा कर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही है ।
इन दिनों हिन्दुओं के पवित्र धाम श्री बद्री नाथ केदारनाथ एवं सिख यात्रियों की तीर्थ यात्रा चल रही है तो वहीं मुस्लिमों का पवित्र रमजान का महीना भी चल रहा है । ऐसे में कहीं पर मुस्लिम तो कहीं पर हिन्दू एक दूसरे की भाई चारे की मिसालें दे रहे है. बद्री नाथ केदारनाथ एवं सिख यात्रियों को मुसलमान पानी व जूस पिलाकर उनकी प्यास बुझा रहे है तो कहीं हिन्दू रोज़ा रख कर भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे है।
रमजान के इस पाक महीने में रूपद्रप्रयाग के मुस्लिम युवाओं ने खुद दिन भर प्यासा रहकर बदरीनाथ ऋषिकेष राष्ट्रीय राजमार्ग पर जूस और पानी के प्याऊ लगाकर तीर्थ यात्रियों को दिन भर पानी पिलाने का काम कर सेवा की । जिसे एक मिशाल के रूप में देखा जा रहा है ।
0 comments:
Post a Comment