
टीम इंडिया में अपने चयन न होने से निराश इक़बाल की वाल पे ये कहा गया है कि रणजी ट्राफी, ईरानी ट्राफी और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अच्छा खेलने के बावजूद भी इकबाल अब्दुल्ला का चयन न होना क्या सही है?
अपनी फेसबुक वाल पर क्रिकेटर इक़बाल अब्दुल्ला ने नाराज़गी ज़ाहिर की है. इक़बाल की नाराज़गी सही है क्योकि इक़बाल ने रणजी ट्राफी, ईरानी ट्राफी और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके बाद भी इक़बाल का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ तो इक़बाल ने नाराज़गी की है.
उनके इस सवाल में दर्द ज़ाहिर है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जिन लोगों का चयन किया गया है वो उससे कोई शिकायत नहीं करते हैं लेकिन इकबाल अब्दुल्ला का चयन न होना क्या सही है?
0 comments:
Post a Comment