
हवाई जहाज के क्रू को भी यह देखकर बड़ा आश्चचर्य हुआ और उस व्यक्ति ने पूरा सफर हवाई जहाज में अकेले ही किया। अगर आप हवाई जहाज में जा रहे हों और आपके अलावा पूरे हवाई जहाज में और कोई यात्री न हो। नहीं यह कोरी कल्पना नहीं है, बिल्कुल सच है। जी हां, एक व्यक्ति के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ है
जब वह इकोनोमी क्लास का टिकट लेकर हवाई जहाज में बैठा तो उसके अलावा पूरे हवाई जहाज में कोई यात्री नहीं था। हवाई जहाज में अकेले सफर करने वाले स्टीवन श्नाइडर जोर्जिया के रहने वाले हैं। स्टीवन को भरोसा ही नहीं हुआ कि वह अटलांटा पूरी फ्लाइट में अकेले जाएंगे। हवाई जहाज में अकेले सफर करने वाले स्टीवन श्नाइडर जोर्जिया के रहने वाले हैं।
स्टीवन को भरोसा ही नहीं हुआ कि वह अटलांटा पूरी फ्लाइट में अकेले जाएंगे। जब वह लूईस आर्मस्ट्रोंग एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्होंने देखा बोर्डिंग गेट पर कोई लाइन लगी हुई नहीं है।
डेल्टा एयरलाइंस के हवाई जहाज को अटलांटा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरनी थी और इस बीच श्नानाडर पहुंच गए तो प्लेन में उनको भी बिठा लिया गया। हवाई जहाज के कैबिन क्रू का कहना है पिछले 17 सालों में हमने इस तरह का मामला नहीं देखा है।
0 comments:
Post a Comment