
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टैंकर मामले में एफ़आईआर दर्ज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, "मोदीजी, मैं राहुल गांधी या सोनिया गांधी नहीं हूं कि आप मेरे साथ कोई गुप्त सौदा कर लेंगे. मोदी सरकार ने राहुल और सोनिया के खिलाफ़ कोई केस दर्ज नहीं किया लेकिन मुझे टारगेट किया जा रहा है.
भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख एमके मीणा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि इस मामले में शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल दोनों से पूछताछ की जाएगी. सोमवार को मामला दायर होने के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर कर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी.
दिल्ली में कथित टैंकर घोटाला क़रीब 400 करोड़ रूपए का बताया जाता है और इस मामले में दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक ब्रांच ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. मुख्यमंत्री का कहना था कि मोदी सरकार लोगों को छापे से धमकियों से और झूठे मामले दर्ज कराके डरा रही है लेकिन वो किसी से डरते नहीं हैं.
0 comments:
Post a Comment