
जी हा यह ये कोई मजाक नहीं है बल्कि एक ऑफर है जो जिदंगी भर के लिए बर्गर फ्री देने की बात करता है। बर्गर के साथ फ्राईज और एक कोल्ड ड्रिंक रोज मिल जाए वो भी जिंदगी भर फ्री तो इसके लिए तो कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाएंगे।
मेलबार्न के इस रेस्ट्रोरेंट का कहना है अगर आप अपना आखिरी नाम यानि सरनेम बदलकर बर्गर कर लेते हैं तो ये आपको जीवन भर के लिए मुफ्त बर्गर घर पहुंचाएगा। आस्ट्रेलिया की एक बर्गर चेन मिस्टर बर्गर का कहना है कि बस अपने नाम में बर्गर शब्द शामिल कर लें तो आपको ये ऑफर मिल जाएगा।
ऐसे में इस तरह अपना नाम बदलना अपने आप में यकीनन कुछ महौल को हल्का करेगा। मैनेजर का कहना है कि इसके पीछे वजह ये ही कि पिछले कुछ समय से लोग ब्रिक्सिट जैसी चीजों के बार में सोच कर परेशान है और जीवन में कोई मजा नहीं रह गया है।
कंपनी को इस बात की जानकारी 31 जुलाई से पहले पुष्टि पत्र को मेल करके दे सकते हैं। पहले 10 लोगों को ही मौका मिलेगा और अगर पहले से नाम बर्गर है तो ये आपके लिए नहीं है।
मिस्टर बर्गर के मैनेजर का कहना है कि ये 200 प्रतिशत तक कानूनी रुप से वैध है। इसके लिए बस आपकी उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए और आप कानूनी रुप से अपना नाम बदलने के लिए तैयार हों।
मिस्टर बर्गर के मैनेजर का कहना है कि ये 200 प्रतिशत तक कानूनी रुप से वैध है। इसके लिए बस आपकी उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए और आप कानूनी रुप से अपना नाम बदलने के लिए तैयार हों।
0 comments:
Post a Comment