आज हैं सुपर स्टार, सरफराज खान- कभी पहनने को नहीं थे जूते

sarfaraz2_1463573992
जिंदगी में कुछ करने का जुनून हो तो आपको लक्ष्य तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता। ऐसा ही कुछ साबित किया है क्रिकेटर सरफराज खान ने। जिसके पास कभी पहनने को जूते तक नहीं थे आज वो करोड़पति है। सरफराज का सपना सिर्फ क्रिकेट खेलना नहीं, बल्कि उस मुकाम पर पहुंचना था जहां से पूरी दुनिया उसे पहचान सके। वे IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से खेलते हैं और 2015 में एक मैच से हीरो बन गए थे।
कभी गुजारा करना था मुश्किल...
 -एक समय था जब सरफराज खान क्रिकेटर बनने के लिए कड़ी मेहनत करते थे, लेकिन उनके पास जूते तक नहीं थे।
- सुबह पांच बजे उठकर नौशाद दोनों बेटों को क्रिकेट सिखाते थे और फिर आजाद मैदान ले जाते थे।
- सरफराज को प्राइवेट कोचिंग लेनी पड़ती थी क्योंकि वो रेग्युलर स्कूल नहीं जा पाते थे।
- कई लोगों ने उनकी मदद की। मुंबई में बारिश में प्रैक्टिस के लिए जाना मुश्किल होता था तो उन्होंने घर पर ही सिंथेटिक पिच बना ली।
 
sarfaraz8_1463574014पिता ने ऐसे जुटाए पैसे
 
- सरफराज के पिता नौशाद खान आजमगढ़ से हैं और क्लब क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने कपड़े बेचकर बेटे का सपना पूरा किया है।
- एक इंटरव्यू में सरफराज के पिता ने कहा था कि 2001 से 2008 तक का सफर काफी कठिन रहा।
- परिवार का खर्च रेलवे की छोटी-सी नौकरी से उठाना मुश्किल था। बेटे के क्रिकेट के जुनून को देखते हुए दिल्ली, मेरठ से लाकर पार्ट टाइम कपड़े तक बेचे हैं।
- 2014 में RCB ने जब इन्हें 50 लाख रुपए में खरीदा था तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
- अब इस यंग क्रिकेटर्स के दीवाने बिजनेसमैन विजय माल्या से लेकर कई स्टार क्रिकेटर हैं।
सलिए पिता को दिया ये गिफ्ट
 
- सबसे अधिक अपने पिता नौशाद को प्यार करने वाले सरफराज ने आईपीएल से पहले कहा था कि वे उनके लिए एक कार लेंगे।
- उन्होंने कहा था, "मेरी लाइफस्टाइल में कोई बदलाव नहीं आएगा, लेकिन मैं सबसे पहले अपने पिता के लिए एक एसयूवी कार खरीदूंगा।"
- 2010 की घटना को याद करते हुए सरफराज ने बताया था, "एक रोड एक्सीडेंट में मेरे पिता का कंधा फ्रैक्चर हो गया था।“
- उस वक्त मैं काफी डर गया था। मैं उन्हें सुरक्षित देखना चाहता हूं। एक्सीडेंट के बाद उनके घुटनों में दर्द रहता है।
- आईपीएल के बाद सरफराज ने अपने पिता के लिए लग्जरी कार खरीदी भी थी।
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / आज हैं सुपर स्टार, सरफराज खान- कभी पहनने को नहीं थे जूते

sarfaraz2_1463573992
जिंदगी में कुछ करने का जुनून हो तो आपको लक्ष्य तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता। ऐसा ही कुछ साबित किया है क्रिकेटर सरफराज खान ने। जिसके पास कभी पहनने को जूते तक नहीं थे आज वो करोड़पति है। सरफराज का सपना सिर्फ क्रिकेट खेलना नहीं, बल्कि उस मुकाम पर पहुंचना था जहां से पूरी दुनिया उसे पहचान सके। वे IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से खेलते हैं और 2015 में एक मैच से हीरो बन गए थे।
कभी गुजारा करना था मुश्किल...
 -एक समय था जब सरफराज खान क्रिकेटर बनने के लिए कड़ी मेहनत करते थे, लेकिन उनके पास जूते तक नहीं थे।
- सुबह पांच बजे उठकर नौशाद दोनों बेटों को क्रिकेट सिखाते थे और फिर आजाद मैदान ले जाते थे।
- सरफराज को प्राइवेट कोचिंग लेनी पड़ती थी क्योंकि वो रेग्युलर स्कूल नहीं जा पाते थे।
- कई लोगों ने उनकी मदद की। मुंबई में बारिश में प्रैक्टिस के लिए जाना मुश्किल होता था तो उन्होंने घर पर ही सिंथेटिक पिच बना ली।
 
sarfaraz8_1463574014पिता ने ऐसे जुटाए पैसे
 
- सरफराज के पिता नौशाद खान आजमगढ़ से हैं और क्लब क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने कपड़े बेचकर बेटे का सपना पूरा किया है।
- एक इंटरव्यू में सरफराज के पिता ने कहा था कि 2001 से 2008 तक का सफर काफी कठिन रहा।
- परिवार का खर्च रेलवे की छोटी-सी नौकरी से उठाना मुश्किल था। बेटे के क्रिकेट के जुनून को देखते हुए दिल्ली, मेरठ से लाकर पार्ट टाइम कपड़े तक बेचे हैं।
- 2014 में RCB ने जब इन्हें 50 लाख रुपए में खरीदा था तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
- अब इस यंग क्रिकेटर्स के दीवाने बिजनेसमैन विजय माल्या से लेकर कई स्टार क्रिकेटर हैं।
सलिए पिता को दिया ये गिफ्ट
 
- सबसे अधिक अपने पिता नौशाद को प्यार करने वाले सरफराज ने आईपीएल से पहले कहा था कि वे उनके लिए एक कार लेंगे।
- उन्होंने कहा था, "मेरी लाइफस्टाइल में कोई बदलाव नहीं आएगा, लेकिन मैं सबसे पहले अपने पिता के लिए एक एसयूवी कार खरीदूंगा।"
- 2010 की घटना को याद करते हुए सरफराज ने बताया था, "एक रोड एक्सीडेंट में मेरे पिता का कंधा फ्रैक्चर हो गया था।“
- उस वक्त मैं काफी डर गया था। मैं उन्हें सुरक्षित देखना चाहता हूं। एक्सीडेंट के बाद उनके घुटनों में दर्द रहता है।
- आईपीएल के बाद सरफराज ने अपने पिता के लिए लग्जरी कार खरीदी भी थी।

«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :