
पाकिस्तानी के मशहूर कव्वाल अमजद साबरी की हत्या कर दी गई हैं. पाकिस्तान के मशहूर सूफी कव्वाल को कराची में बुधवार को गोली मार कर हत्या की गई हैं.
कार से जा रहे साबरी पर कराची के लियाकताबाद इलाके में अज्ञात हमलावरों ने 11 गोलियां चलाई जिसमे मजद साबरी का ड्राइवर घायल होने की भी खबर हैं.
अमजद साबरी मशहूर कव्वाली ‘भर दो झोली मेरी या मुहम्मद’ से प्रसिद्ध हुए थे. आज भी उनकी ये कव्वाली प्रसिद्ध हैं. हाल ही में ‘बजरंगी भाईजान’ ने उनकी कव्वाली का इस्तेमाल किया गया था.
कव्वाली का बिना अनुमति लिए इस्तेमाल किये जाने पर उन्होने निर्देशक कबीर खान पर केस करने की भी बात कही थी. हमले के दोरान दो गोलिंयां अमजद साबरी को लगींं. घायल अवस्था में साबरी को अब्बासी शहीद अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी मृत्यु हो गई.
0 comments:
Post a Comment