
जम्मू-कश्मीर के पांपोर में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। सुरक्षा बलों को ‘स्पष्ट आदेश हैं कि वे पहली गोली न चलाएं। लेकिन जवाबी कार्रवाई करते समय गोलियां गिनें नहीं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पांपोर में हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति भेजी जाएगी। राजनाथ ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा कि हम पहले फायरिंग नहीं करेंगे। लेकिन अगर पाकिस्तान फायरिंग करता है तो हम जवाब में अपनी गोलियां नहीं गिनेंगे।
इससे पहले, रविवार को फतेहगढ़ साहिब में बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वें शहीदी समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इतिहासकारों ने बाबा बंदा सिंह की वीरगाथा, धर्म के लिए लड़ाई और मजलूमों को उनका हक दिलवाने को उजागर नहीं किया। आतंकियों ने भारतीय जवानों पर छल से हमला किया लेकिन दो आतंकियों को ढेर करना बड़ी कामयाबी है। देश जवानों के हौसले की सराहना करता है।
0 comments:
Post a Comment