
अर्जेंटीना के स्टार फुटबाॅलर लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅल को अलविदा कह दिया है। चिली के हाथों कोपा अमेरिका कप में मिली हार के बाद दिग्गज फुटबाॅलर मेसी ने सन्यास ले लिया। मेसी अब अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे।
हालांकि वह अपने क्लब बार्सेलोना के लिए खेलते रहेंगे। बता दें कि कोपा अमेरिका फाइनल में चिली ने अर्जेंटीना को पेनाल्टी शूट आउट में 4.2 से हरा दिया। मैसी ने अर्जेंटीना को मिली पहली पेनल्टी किक को मिस कर दिया था। दोनों टीमें निर्धारित समय और 30 मिनट के एक्स्ट्र समय में 0-0 से बराबर थीं।
आपको बता दें कि, पिछली बार अर्जेंटीना को फाइनल में हराकर चिली चैंपियन बना था।
मेसी ने मैच के बाद कहा, राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना अब मेरे लिए ख़त्म हो चुका है। मैं जो कर सकता था मैंने किया। चैंपियन ना होना बड़ा अखरता है। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के साथ मेसी की कुछ समस्याएं भी जग जाहिर थीं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था - AFA एक मुसीबत है...
आपको बता दें कि, पिछली बार अर्जेंटीना को फाइनल में हराकर चिली चैंपियन बना था।
मेसी ने मैच के बाद कहा, राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना अब मेरे लिए ख़त्म हो चुका है। मैं जो कर सकता था मैंने किया। चैंपियन ना होना बड़ा अखरता है। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के साथ मेसी की कुछ समस्याएं भी जग जाहिर थीं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था - AFA एक मुसीबत है...
लियोनेल मेसी का नाम बार्सिलोना फुटबाॅल की दुनिया के दिग्गजों में गिना जाता है। मेसी 5 बार के बैलन डि और विजेता हैं और उन्होंने अर्जेंटीना के लिए अपना पहला मैच 2005 में खेला था। चिला के खिलाफ कोपा फाइनल 2016 में उनका 113वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। मेसी अर्जेंटीन के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 55 गोल किए हैं।
0 comments:
Post a Comment