
पति को मारन के लिए पत्नी दुर्गा ने प्रेमी सुनील के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पति की हत्या के बाद पत्नी ने प्रेमी का शव पंलग के नीचे छिपा दिया था और प्रेमी के साथ रातभर उसी कमरे में रही।
राख में अधजली हड्डियां दिखाई दे रही हैं। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आसपास के क्षेत्र में गुमशुदा लोगों के बारे में सूचना इकट्ठा करना शुरू किया। इसी बीच मृतक के परिजन छैगांव माखन थाने पहुंचे। 5 जून को लखन पिता छगन निवासी दोंदवाड़ा ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके खेत में रखे लकड़ियों के ढेर को किसी ने जला दिया है।
इस पर पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी सुनील ने बताया कि हम दोनों नहार का शव निकालकर छगन के कुएं में फेंकने गए थे। लेकिन फिर हमने वहीं गड्ढा खोदकर लाश गाड़ दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्गा अनपढ है, उसने क्राइम पेट्रोल देखकर पति की हत्या का प्लान इस ढंग से बनाया था कि हत्या का शक फैक्ट्री के सुपरवाइजर शिवपाल पर हो।
लेकिन अब इंदौर में बलखड़पुरा में एक खेत में जले हुए मानव कंकाल मिलने के आरोप में एक पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment