
भारतीय जनता पार्टी ने अपने दावों को सही साबित करने के लिए पलायन करने वालों की जो लिस्ट निकाली थी उस पर शुरू में पार्टी बैकफुट पर जाती नज़र आई
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से हिंदुओं के पलायन के दावों पर विश्वास करने वाले जितने मिल जाएंगे उतने ही इसे झूठा साबित करने वाले भी. लेकिन पार्टी अब एक नए आत्मविश्वास के साथ इसे आगे ले जाने की तैयारी कर रही है.
पार्टी की नई लाइन ये है कि हिंदुओं का पलायन कई मुस्लिम बहुल गांवों और शहरों से हुआ है. इसकी एक लिस्ट भी तैयार की जा रही है.
इसी वजह से भाजपा के कुछ नेता इसे ‘मिनी पाकिस्तान’ भी कहते हैं. कैराना शहर के ख़ास बाज़ार में मुसलमानो की दुकानें अधिक हैं, कैराना में मुसलमानों की आबादी हिंदुओं के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा है हिंदुओं की बहुत कम.
राजेश कुमार का परिवार पिछले 50 सालों सेसब्ज़ी का थोक उनका कहना है कि हम यहां आराम से हैं. हमें कोई दिक्कत नहीं. हम मुसलमानों के बीच 50 साल से व्यापार कर रहे हैं. हमे आज तक कोई परेशानी नहीं हुई. वो तो यहां तक कह बैठे कि इस बाज़ार में वो खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं.
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों से नहीं गुंडागर्दी से परेशानी है. “अगर हिंदू यहां से गए भी हैं तो वो गुंडागर्दी से तंग आकर गए हैं”
0 comments:
Post a Comment