
फेसबुक पर आईडी बना रखी है तो सावधान रहें। वरना आपके साथ भी ऐसा हो सकता है, जैसा इस युवती के साथ हुआ। घटना हरियाणा के रोहतक की है। किसी ने फेसबुक पर एमए की छात्रा की फर्जी आईडी बनाई और युवती की अश्लील फोटो तैयार करके प्रोफाइल पिक लगा दी।
आईडी बनाने वाले ने छात्रा का चेहरा फोटोशॉप के माध्यम से किसी अश्लील फोटो पर लगाकर उसे प्रोफाइल फोटो बना दिया। एसपी को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि किसी ने उसके नाम में थोड़ा परिवर्तन करके फेसबुक पर उसकी फर्जी आईडी बना दी है।
बात का खुलासा तब हुआ, जब छात्रा की चचेरी बहन ने उसे मैसेज करने के लिए आईडी तलाश की। उसे छात्रा की फोटो लगी दो आईडी दिखाई दी। प्रोफाइल खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। इस बारे में उसने तुरंत छात्रा से बातचीत की।
छात्रा ने इस बारे में परिजनों को बताया और एसपी से गुहार लगाई। चमहिला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ और आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच इंस्पेक्टर सुनीता को सौंपी गई है।
छात्रा की फेसबुक आईडी पर उसकी चचेरी बहन भी दोस्त है। चचेरी बहन 19 जून को उसे मैसेज करने के लिए उसकी आईडी सर्च कर रही थी। तभी छात्रा की फोटो लगी एक और आईडी उसके सामने आ गई। इस आईडी को बनाने वाले ने छात्रा के नाम में कुछ परिवर्तन कर रखा था।
लगातार फर्जी कॉल और मैसेज से परेशान छात्रा ने एक दिन एक मोबाइल नंबर पर कॉल की। उसे किसी युवक ने रिसीव किया। जब छात्रा ने युवक से पूछा कि उसका मोबाइल नंबर कहां से मिला तो उसने छात्रा के पास एक लड़की का फोटो भेज दिया। युवक ने बताया कि इस लड़की ने उसे उसका नंबर दिया है। युवक ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश से बोल रहा है।
0 comments:
Post a Comment