
न्यू आदर्श नगर महाराजपुरा निवासी 26 वर्षीय मनदीप कौर उर्फ मोना ने विनय नगर निवासी अमन चरण से जनवरी 2014 में शादी की थी। कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद उसकी जिंदगी में एक के बाद एक समस्याएं आना शुरू हो गईं।
मोना उर्फ मनदीप के खुदकुशी जैसे कदम उठाने के पीछे दहेज प्रताड़ना के साथ-साथ पति की बेवफाई भी छिपी है। जांच में पता लगा है कि पति की प्रेमिका भी उसे मैसेज कर प्रताड़ित करती थी। रविवार को पुलिस ने मृतका के पति व ससुरालीजन पर दहेज हत्या और पति की प्रेमिका पर खुदकुशी के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर लिया है।
12 जून 2016 को संदिग्ध हालात में मोना की मौत हो गई। पति और देवर उसकी डेड बॉडी लेकर बसंत विहार स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे और उसके मायके पक्ष को यहां से कॉल किया कि उसने कुछ खा लिया है।
जब पुलिस ने मामला जांच में लिया तो मनदीप कौर के मोबाइल ने पूरी कहानी पलटकर रख दी। लास्ट वॉट्सएप स्टेट्स, मैसेज गैलरी से चौंकाने वाली जानकारी मिली। पति अमन सिंह तो दहेज के लिए प्रताड़ित कर ही रहा था। साथ ही उसका किसी नीलू उर्फ नवदीप कौर से संबंध भी थे। नीलू भी लगातार मोना को मैसेज कर अमन को छोड़ने और दूर जाने के लिए प्रताड़ित कर रही थी।
जब मनदीप के पिता अमरीत सिंह व अन्य परिजन वहां पहुंचे तो सिर्फ स्ट्रेचर पर बॉडी रखी मिली। पति और अन्य ससुरालीजन फरार हो चुके थे।
0 comments:
Post a Comment