
अपनी बेटी की तबाही पर मां सदमें में हैं और पिता आंसू बहा रहे हैं. पाकिस्तान के रहने वाले भेरुपुरी की मानें तो चार साल पहले बडे ही धूमधाम इन्होंने अपनी बेटी प्रेमलता की शादी राजस्थान के पाली में रहने वाले मनीष गोस्वामी के साथ की थी लेकिन शादी के बाद जब इनकी लाडली ससुराल पुहंची तो घरवालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया.
घरवालों ने सरहदों की दूरियों को पाटने के लिए अपनी लाडली की शादी हिंदुस्तान के एक लड़के से तय कर दी. तयशुदा वक्त में बडे ही धूमधाम से लड़की की शादी भी हो गई लेकिन शादी के बाद जब वो ससुराल पहुंची तो शुरु हो गई तबाही की कहानी
जी हाँ उसने बताया कि उसे ससुराल में मारापीटा जाने लगा और तरह-तरह की यातनाएं दी जाने लगी. पाकिस्तान में रहने वाले भेरुपुरी के अनुसार हिदुस्तान में ससुरालवालों ने अपने सितम से इनकी बेटी प्रेमलता का जीना मुहाल कर दिया. वो तरह-तरह से उसे प्रताड़ित करते थे इसी बीच इनकी बेटी प्रेमलता ने एक बच्चे को जन्म दिया तो लगा अब यातनाओं का दौर खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ.
आखिरकार अपनी बेटी की खातिर भेरुपुरी को पाकिस्तान से हिदुस्तान आना पडा. ससुरालवालों के सितम से बेटी को बचाने के लिए भेरुपुरी ने पहले पुलिस और फिर राजस्थान हाईकोर्ट से दरख्वास्त की. प्रेमलता के अनुसार पुलिस कहती है कि ये मामला उसके क्षेत्राधिकार के बाहर है. ऐसे में उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वो अपने बेटे को पाने के लिए करे तो क्या करे.
0 comments:
Post a Comment