
युवती के घर से भाग जाने के मामले में झारखंड में लातेहार के मनिका थाने की पुलिस की प्रताड़ना से बेहोश हुई नाबालिग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
पूछताछ के दौरान शर्मा ने अपने पास लाल मिर्च का पाउडर रखा था। उसने कहा कि तुमने ही घर से भागने वाली युवती को मोबाइल पहुंचाया था। फिर तो तुम्हें सब पता होगा कि वह कहां और किसके साथ भागी है,
फिलहाल वह बच्ची रिम्स में इलाजरत है। शनिवार को उसके पिता ने मनिका थाने के एएसआई आरपी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए।
एएसआई ने बच्ची से बताओ...बताती हो कि नहीं। बच्ची चुप रही, फिर बोली मुझे सच में कुछ भी नहीं पता। इस पर एएसआई आग बबूला हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद महिला सिपाहियों से कहा, यह ऐसे नहीं बोलेगी, इसके कपड़े उतारो और लाल मिर्ची डाल दो। यह सुनते ही उनकी बेटी को सदमा लगा और वह बेहोश हो गई।
0 comments:
Post a Comment