9 साल की अनविता विजय ने किया कमाल, एप्पल ने किया सम्मानित


सैन फ्रांसिस्को में हर साल की तरह एप्‍पल ने डेवलपर कॉफ्रेंस WWDC 2016 का आयोजन सोमवार को किया. इस आयोजन में अनविता को सबसे कम उम्र के एप डेवलपर होने का सम्‍मान दिया गया.9 साल की अनविता विजय का नाम आज हर किसी की जुबान पर है, इसकी खास वजह है एप्‍पल के वार्षिक समारोह में शामिल होना वो भी बतौर एप डेवलपर के.
अनविता विजय ने आईफोन और आईपैड में बच्चों को सिखाने वाले एप को तैयार किया है. इसके जरिए बच्‍चे 100 जानवरों के नाम और उनकी बोलियां सीख सकते हैं. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार अवनिता को सात साल की उम्र में मोबाइल एप बनाने की इच्‍छा थी. वो इस काम किसी डेवलपर से सीखना चाहती थी
लेकिन उसके पिगी बैंक (बचत खाते) में इतने पैसे नहीं थे कि वो किसी डेवलपर को हायर करे. लेकिन सीखने की चाहत ने सारे रास्‍ते खोल दिए और उसने ऑनलाइन एप डेवलप करने की प्रोग्रामिंग सीखी. एप डेवलपिंग के बारे में पूछे जाने पर वो कहती है कि ये काम बहुत मुश्किल था लेकिन काम के प्रति जब रुचि हो तो कोई भी काम आसान हो जाता है.
आपको बता दें कि एप्‍पल हर साल डिवाइस के एप बनाने वाले दुनियाभर के डेवलपरों को सम्मेलन में आने के लिए मुफ्त टिकट देता है. WWDC प्रोग्राम दुनिया भर में पहचान रखने वाला आयोजन है. इस बार भी 119 लोगों को चुना था, जिसमें से सभी 18 साल से कम उम्र के हैं. 

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / 9 साल की अनविता विजय ने किया कमाल, एप्पल ने किया सम्मानित


सैन फ्रांसिस्को में हर साल की तरह एप्‍पल ने डेवलपर कॉफ्रेंस WWDC 2016 का आयोजन सोमवार को किया. इस आयोजन में अनविता को सबसे कम उम्र के एप डेवलपर होने का सम्‍मान दिया गया.9 साल की अनविता विजय का नाम आज हर किसी की जुबान पर है, इसकी खास वजह है एप्‍पल के वार्षिक समारोह में शामिल होना वो भी बतौर एप डेवलपर के.
अनविता विजय ने आईफोन और आईपैड में बच्चों को सिखाने वाले एप को तैयार किया है. इसके जरिए बच्‍चे 100 जानवरों के नाम और उनकी बोलियां सीख सकते हैं. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार अवनिता को सात साल की उम्र में मोबाइल एप बनाने की इच्‍छा थी. वो इस काम किसी डेवलपर से सीखना चाहती थी
लेकिन उसके पिगी बैंक (बचत खाते) में इतने पैसे नहीं थे कि वो किसी डेवलपर को हायर करे. लेकिन सीखने की चाहत ने सारे रास्‍ते खोल दिए और उसने ऑनलाइन एप डेवलप करने की प्रोग्रामिंग सीखी. एप डेवलपिंग के बारे में पूछे जाने पर वो कहती है कि ये काम बहुत मुश्किल था लेकिन काम के प्रति जब रुचि हो तो कोई भी काम आसान हो जाता है.
आपको बता दें कि एप्‍पल हर साल डिवाइस के एप बनाने वाले दुनियाभर के डेवलपरों को सम्मेलन में आने के लिए मुफ्त टिकट देता है. WWDC प्रोग्राम दुनिया भर में पहचान रखने वाला आयोजन है. इस बार भी 119 लोगों को चुना था, जिसमें से सभी 18 साल से कम उम्र के हैं. 


«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :