
स्मार्ट सिटी कार्यो की विधिवत शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुणे से करेंगे। इस दिन जयपुर में स्मार्ट सिटी को लेकर कई एमओयू होंगे। राजस्थान की पिंक सिटी में 25 जून से स्मार्ट सिटीस का काम शुरू हो रहा है। वहीं इस दिन मुख्यमंत्री की ओर से जेडीए के पूरे हो चुके प्रोजेक्ट के उद्घाटन व नए प्रोजेक्ट के शिलान्यास भी किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। 25 जून की तैयारियों को लेकर जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस संबंध में पूरी प्लानिंग कर ली है। इस सूची को लेकर यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत से भी मंथन किया जा चुका है जल्द ही इसे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भेजा जाएगा।
-25 जून को इन कार्यो की होगी शुरूआत व होंगे एमओयू
-वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को लेकर एमओयू
-4500 करोड़ की लागत से 14 बावडिय़ो के जीर्णोद्धार के काम होंगे शुरु
-100 किलोवॉट के सोलर पॉवर प्लांट का होगा उद्घाटन
-पब्लिक बाइक शेयरिंग के लिए एमओयू
-बसो की इंफोर्मेशन के लिए रियल टाइम इनफोर्मेशन सेंटर
-सावन भादो पार्क का उद्घाटन
-इन प्रोजेक्ट का होगा शिलान्यास
-वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को लेकर एमओयू
-4500 करोड़ की लागत से 14 बावडिय़ो के जीर्णोद्धार के काम होंगे शुरु
-100 किलोवॉट के सोलर पॉवर प्लांट का होगा उद्घाटन
-पब्लिक बाइक शेयरिंग के लिए एमओयू
-बसो की इंफोर्मेशन के लिए रियल टाइम इनफोर्मेशन सेंटर
-सावन भादो पार्क का उद्घाटन
-इन प्रोजेक्ट का होगा शिलान्यास
1676 - करोड़ के द्रव्यवती नदी के सौंदर्यकरण का होगा शिलान्यास -200 करोड़ की अंबेडकर सर्किल से सोडाला तक एलीवेटेड रोड-87 करोड़ की लागत की सीतापुरा फ्लाईओवर का शिलान्यास -72 करोड़ के दांतली फ्लाईओवर -55 करोड के जाहोता फ्लाईओवर -उद्घाटन किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स -साढ़े 9 करोड़ के अमर जवान ज्योति वॉर म्यूजियम का उद्घाटन -नाम ट्रांसफर और वन टाईम लीज ऑनलाईन सुविधाएं का उद्घाटन
0 comments:
Post a Comment