Publish By : Shabab Alam
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान स्वाभिमान रैली को सम्बोधित किया जिसमे उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आड़े हाथो लिया और मथुरा के जवाहर बाग की घटना पर कहा की कैसे इतनी बड़ी घटना हुयी लगता है की उत्तर प्रदेश सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है
राजनाथ ने कहा की लगता है की यू में कानून व्यवस्था समाप्त हो गयी है साथ ही राजनाथ ने कहां की भारत का गृह मंत्री होने के बाबजूद में सीधे हस्तक्चेप नहीं कर सकता उन्होंने कहां की दो साल से तीन हजार लोग सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करे बैठे हैं और यहाँ की सरकार को कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है लगता है कुछ अंदर की बात है और इस अंदर की बात का खुलासा होना चाहिए
साथ ही उन्होंने यू पी सरकार से अपील की की अगर उन्हें इस मामले की सच्चाई जननी है तो पुरे मामले की सी बी आई जाँच के लिए केंद्र से अपील करनी चाहिए , यदि उत्तर प्रदेश सरकार जाँच के लिए संतुति भेजती है तो हम यक़ीन दिलाते हैं की हम उसे स्वीकार करेंगे , साथ ही उन्होंने प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना को आज़ाद भारत की सबसे सफल बिमा योजना बताया और साथ ही अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी
रैली में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश बी जे पी के प्रदश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने यू पी में बढ़ रहे माफियाराज और मथुरा की घटना के लिए सीधे सीधे मुख्य मंत्री के चाचा को जिम्मेदार ठहराया और कहाँ की ये जानकारी जनता के साथ साथ मुलायम सिंह और मुख्य मंत्री को भी है
रिपोर्ट-अज़ीम शेख अमरोहा
1 comments:
this is too good bro.
Post a Comment