इसमें कस्टम मामलों में सहयोग और आपसी सहायता पर समझौता किया गया है. इसके अलावा कौशल विकास और योग्यता की मान्यता को लेकर समझौता हुआ है. तीसरा समझौता राष्ट्रीय निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश के लिए किया गया.
पहला एक्सचेंज प्रोग्राम युवा और खेल क्षेत्र में होगा. वित्त खुफिया इकाई-भारत (एफआईयू-ईएनडी) और कतर वित्तीय सूचना इकाई (QFIU) ने भी भारत और कतर के बीच हस्ताक्षर किए. दोहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान ईबीडी कंपनी की चंगुल में फंसे मजदूरों ने अपनी आपबीती सुनाई.
उन्होनो पीएम मोदी को बताया कि उन्हें चार महीने से वेतन नहीं मिला है. मजदूरों ने PM मोदी से मदद की गुहार लगाई. मोदी ने कतर के अमीर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ औपचारिक वार्ताएं शुरू करने से पहले उनसे मिलकर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ''अमीर से मिलकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक वार्ताएं शुरू होने से पहले अपनी शुभकामनाएं दीं.
ब्रिटेन से पढाई कर चुके शेख तमीम छह जून को 36 साल के हो गए. जून 2013 में जब उनके पिता शेख हमद बिन खलीफा अल थानी ने गैस संपन्न खाड़ी देश के नेता के तौर पर अपना पद छोड़ने की घोषणा की तो शेख तमीम सत्ता में आए. दोहा में जन्मे शेख तमीम शेख हमद के चौथे बेटे हैं और वह वर्ष 2003 में उनके बड़े भाई जसीम द्वारा गद्दी पर दावा करने से इंकार किए जाने के बाद से स्वाभाविक उत्तराधिकारी बन गए थे.
पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत मोदी कल यहां दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे. इस यात्रा का मुख्य केंद्र भारत और कतर के बीच आर्थिक संबंधों को (विशेष तौर पर हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में) एक नयी गति देना है.
0 comments:
Post a Comment