प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के पहले पड़ाव यानी अफगानिस्तान पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी छह महीने से भी कम समय में दूसरी बार अफगानिस्तान की यात्रा पर आए हैं।
यहा पीएम मोदी ने पड़ोसी ईरान के साथ लगते हुए और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हेरात प्रांत में भारत द्वारा तैयार किया गया सलमा डैम का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ दोपहर में भारत हेरात प्रांत में अफगानिस्तान मैत्री बांध (सलमा बांध) का लोकार्पण किया।
इस दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, आपके दूसरे घर अफगानिस्तान में आपका स्वागत है।
गनी ने कहा, आज आपकी मदद से हमारी जनता का पुराना सपना 40 सालों के इंतजार के बाद पूरा हुआ। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और वहां की जनता का आभार प्रकट करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगान-भारत फ्रेंडशिप डैम के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, डैम इमारत और मोर्टार से नहीं बनाए बल्कि हमारी दोस्ती में भरोसे और अफगान और भारतीयों के साहस से बना है।
मोदी ने कहा, डैम का नाम अफगान-इंडिया फ्रेंडशिप डैम रखने के लिए मैं प्रेजिडेंट अशरफ गनी का आभार जताता हूं।
उन्होंने कहा, यह परियोजना न सिर्फ हेरात के 560 गांवों को पानी देगा बल्कि प्रांत के 2.5 लाख घरों को बिजली भी देगा।
इस मौके पर पीएम मोदी ने अफगानिस्तान वासियों को रमजान की शुभकामनाएं भी दीं।
पीएम मोदी आज शाम को दोहा पहुंचेंगे। वहां वह प्रवासी भारतीय कामगारों के शिविर का दौरा करेंगे, जहां पीएम करीब आधे घंटे रहेंगे और कामगारों से बातचीत करेंगे। बाद में वह कतर के प्रधानमंत्री द्वारा उनके सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे।
पीएम मोदी रविवार को कतर के अमीर शेख तमीम हमद अल थानी से मुलाकात करेंगेए जहां दोनों के बीच आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीयए क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अफगानिस्तान के बाद वे कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मेक्सिको भी जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment