मथुरा- भारतीय जनता पार्टी आलाकमान से मिली फटकार के बाद सांसद हेमा मालिनी मुंबई में फिल्म की शूटिंग छोड़कर आज तड़के मथुरा पहुंची। हेमा मालिनी आज शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी के परिवार वालों से मुलाकात भी करेंगी।
हेमा मालिनी ने जवाहरबाग में हुई खूनी हिंसा पर अफसोस जताया है।
उन्होंने कहा, इस घटना की जिनती निंदा की जाए वह कम है। सांसद ने कहा, जवाहरबाग कांड की बीजेपी सीबीआई जांच की मांग करेगी। जिससे कि निर्दोष लोगों की हुई हत्या का सच सबके सामने आ सके।
दरअसल, हेमा मालिनी ने शुक्रवार को एक के बाद एक 6 ट्वीट कर अपनी फिल्म की शूटिंग के बारे में बताया था। हेमा मालिनी के ट्वीट देखकर लोगों ने उनपर निशाना साधना शुरू किया तो सांसद हेमा मालिनी की नींद टूटी और मथुरा में हुई हिंसा पर दुख जताया। हालांकि बाद में हेमा मालिनी ने अपने शूटिंग के ट्वीट डिलीट कर दिए।
बता दें कि, मथुरा में गुरूवार को जवाहर बाग में सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में थानेदार संतोष यादव और एसपी मुकुल द्विवेदी शहीद हो गए जबकि 40 से 50 पुलिस वाले जख्मी हो गए थे और पुलिस की जवाबी फायरिंग में 19 अतिक्रमणकर्ताओं की मौत हो गई।
पुलिस ने अब तक 368 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना के 48 घंटे बाद भी मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव पुलिस की पहुंच से बाहर है।
0 comments:
Post a Comment