उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनता नजर आ रहा है। विभिन्न राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं। इस बीच सभी दलों की सबसे अहम चुनौती मानी जा रही बसपा भी मुखर हो गई है। बहुजन समाजवादी पार्टी की सु्प्रीमो कुमारी मायावती ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों के खिलाफ एक साथ मोर्चा खोल दिया है। मायावती ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है।
मायावती ने मथुरा कांड में न्यायिक अथवा सीबीआई जांच की मांग की है
मोदी सरकार के दो साल का fjiksVZ कार्ड खोलकर बैठीं मायावती ने कांग्रेस से लेकर सपा और भाजपा तक किसी को नहीं बख्शा। मोदी को सिर्फ बनारस दिखता है और सपा को सैफई और इटावा के सिवा कुछ नहीं दिखता। मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों को जानवरों की संज्ञा दी जा रही है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी सरकार दो साल निराशाजनक और सपा के दो साल कष्टदायी रहे।
मायावती ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी वाले बेहद हताश और निराश हैं। आरएसएस और बीजेपी को आंसू पोंछने वालों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार कांग्रेस की राह पर चल रही है। सीबीआई का दुरुपयोग करने में बीजेपी सरकार कांग्रेस की राह पर है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दिल्ली और बिहार की हार से बीजेपी हताश है। मायावती ने यहीं नहीं रुकीं उन्होंने ये तक कहा कि कट्टरवादियों को बीजेपी का संरक्षण है। बीजेपी सरकार जनता को गुमराह कर रही है।
उन्होंने कहा कि आरबीआई गवर्नर ने बीजेपी को सही आईना दिखाया है।
मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार में गरीबी और महंगाई बढ़ी है। बीजेपी हवाई बयानबाजी और जुमले वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में अंबेडकर का बहुत बड़ा पार्क है। इस बार सरकार आई तो पार्क और स्मारक नहीं बनवाएंगे।
सपा सरकार पर हमला बोलते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा, यूपी सरकार कानून व्यवस्था में असफल है। उन्होंने कहा कि बीएसपी का लॉ एंड ऑर्डर लोगों के दिमाग में बसा है।
माया ने कहा कि यूपी में गुंडे और माफिया जनता को रुला रहे हैं। सपा सरकार में जंगलराज चल रहा है। मायावती ने कहा कि दिल्ली, यूपी और हरियाणा में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।
उन्होंने कहा, अखिलेश मथुराकांड को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उन्हें इस वक्त बुंदेलखंड के बजाय मथुरा में होना चाहिए था।
मायावती ने कहा कि बीजेपी के बुरे दिन आने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे। मोदी सरकार को असफल सरकार के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों और गरीबों का उत्पीड़न और बढ़ा है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जनता बीजेपी को जल्दी बुरे दिन दिखाएगी। उन्होंने कहा कहा कि विज्ञापन की जगह बीजेपी काम करके दिखाए।
0 comments:
Post a Comment