वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सिर मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबाम शामिल नहीं होंगे। व्हाइट हाउस के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा महान बॉक्सर मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार में शरीक नहीं होंगे। राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल बेटी मालिया के हाई स्कूल पास करने के मौके पर स्कूल में मौजूद रहेंगे।
बॉक्सिंग लेजेंड मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के कई नेताओं समेत हजारों लोग शामिल होंगे। जिनमें तुर्की के राष्ट्रपति रचेप तैय्यप एर्दोआन और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला भी शामिल हैं
74 साल के मोहम्मद अली को सांस लेने में तकलीफ के बाद में फीनिक्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने पिछले शुक्रवार को आखिरी सांसें ली।
अली की अंतिम यात्रा लुईविले में 10 जून को निकाली जाएगी।
पूर्व हैवीवेट चैंपियन अली पिछले 32 सालों से पार्किसन बीमारी से जूझ रहे थे।
पार्किंसन एक गंभीर बीमारी है जिसमें मनुष्य के दिमाग की केंद्रीय तंत्रिका में विकार आ जाता है और इससे सामान्य गतिविधियों में बाधा पहुंचती है।
बॉक्सिंग लेजेंड मोहम्मद अली का जन्म 17 जनवरी, 1942 को अमेरिका के लुईसविले में हुआ था। 1960 के रोम ओलिंपिक में एक होटल में किसी ने अली पर नस्ली टिप्पणी की थी। इससे नाराज होकर अली ने अपना गोल्ड मेडल ओहिया नदी में फेंक दिया था। इसके बाद 1996 में अटलांटा ओलिंपिक के दौरान उन्हें यही गोल्ड मेडल दोबारा दिया गया।
अली रिंग में अपनी अच्छे फुटवर्क और पंच के लिए जाते थे। वह 3 बार पूर्व हैवीवेट चैंपियन रहे थे।
अली ने 1981 में बॉक्सिंग से रिटायरमेंट ले ली थी। उन्होंने अपने करियर में 56 जीत हासिल की। जबकि 37 नॉकआउट और महज 5 हार रहीं।
0 comments:
Post a Comment