यूपी के कासगंज में बीजेपी की जनसभा को सम्बोधित करने के बाद राजधानी लखनऊ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान करते हुए यूपी की अखिलेश सरकार पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा।
मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार के रूप में देश को मिली एक निर्णायक सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में मनाए जा रहे विकास पर्व के तहत जहां मोदी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया। इस मौके पर अमित शाह ने मोदी सरकार द्वारा आजादी के बाद कई ऐतिहासिक कार्य किये जाने की जानकारी दी।
वहीं यूपी का विकास न हो पाने के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए अमित शाह ने कहा कि, केंद्र की योजनाओं में राजनैतिक रोड़े डालने वाली अखिलेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा जैसी योजनाओं को अबतक यूपी में लागू न किये जाने के कारण ही केंद्रीय योजनाओं का लाभ यूपी की जनता को नहीं मिल रहा है। सपा मनरेगा के धन का दुरपयोग कर रही है और यूपी सरकार के कारण ही आज मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल मिल रही है। यूपी सरकार कई केंद्रीय योजनाओं का न पैसा खर्च कर पाई है और न ही कई योजनाओं को यूपी में लागू कर रही है। यूपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और भ्रष्टाचार करने के साथ ही यादव सिंह जैसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सही से जाँच भी नहीं करने दे रही है।
इतना ही नहीं इस दौरान अमित शाह ने मथुरा में हुई घटना को देश के लिए चिंता का विषय बताते हुए सपा सरकार को सबसे असंवेदनशील सरकार करार दिया।
अमित शाह ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, यूपी सरकार 6 मुख्यमंत्रियों द्वारा चलाई जा रही है और नेताओं की अधिकता भ प्रशासन को असंवेदनशील होने से बचा नहीं पा रही है। लिहाज शाह ने किसी का नाम लिए लेकिन उनका इशारा अखिलेश यादव की सरकार में शामिल उनके चाचा के साथ मुलायम सिंह यादव की तरफ था।
शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यूपी के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं हैए इसलिए हम चाहते है कि बीजेपी को भी दो तिहाई बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाने का मौका मिले।
0 comments:
Post a Comment