आज हर कोई पीनो के लिए मिनरल वॉटर की बॉटल से लेकर शैम्पू बॉटल व पॉलिथिन बैग्स तक, इन्हें कभी उलट-पलट कर देखिए। कहीं न कहीं आपको कुछ नंबर्स नजर आएंगे।
साथ में अंग्रेजी के तीन-चार लेटर्स भी (कोड लेटर)। इन नंबरों के जरिए जान सकते हैं कि आप जो प्लास्टिक आइटम इस्तेमाल कर रहे हैं, वह आपके लिए कितना सुरक्षित है। प्लास्टिक आइटम्स पर जो नंबर या कोड लेटर लिखे होते हैं उनसे यह पता चलता है कि ये आइटम किस प्रकार के प्लास्टिक से बना हुआ है।
हम इन नंबर्स और कोड्स का मतलब बता रहे हैं, जिससे आप पहचान सकें कि प्लास्टिक आइटम आपके लिए सुरक्षित है या नहीं। हम जो यहां नंबर्स और कोड्स के बारे में बता रहे हैं, वे सभी प्लास्टिक आइटम में नहीं होते। अगर
ये कोड या नंबर्स नहीं है तो कम से कम खाने-पीने की चीजों के इस्तेमाल के लिए उन्हें नहीं खरीदें। ये हेल्थ के लिए नुकसानदेह हो सकता है। वैसे प्लास्टिक के बजाय स्टील और कांच का इस्तेमाल ज्यादा सेफ है।
0 comments:
Post a Comment