"उड़ता पंजाब" अपने तय समय पर रिलीज हो पाएगी या नहीं इस बात पर अभी भी भ्रम बना हुआ। हालात ऐसे बन रहे हैं जिन्हें देखकर साफ कहा जा सकता है कि यह फिल्म अपने तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। फिल्म को 17 जून को रिलीज होना है।
कोर्ट ने कहा कि कोई भी फिल्म गालियों के दम पर नहीं चलती है। जब तक जरुरी ही ना हो जाए तब तक फिल्म में गालियों का परहेज करना चाहिए। फिल्म अच्छी कहानी से चलती है। उसमें अच्छी स्टोरी होनी चाहिए।
सेंसर बोर्ड को भी फटकारते हुए कोर्ट ने कहा कि आप इतना परेशान क्यों हैं। आज के दर्शक पूरी तरह से समझदार हैं, वे चीजों की व्याख्या अपनी समझ के अनुसार कर लेते हैं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देना से मना कर दिया है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं को करीब 90 कट्स बताए हैं। उसके बाद ही इस फिल्म को प्रमाण पत्र देने और रिलीज करने की बात कही है। फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप को इस बात से गहरी नाराजगी है।
मामले को गंभीर मानते हुए कोर्ट ने इसकी बाकी सुनवाई सोमवार तक टाल दी है। यदि सोमवार को फिल्म निर्माताओं के पक्ष में यह फैसला आता है तो भी तकनीकी रुप से फिल्म को रिलीज करने में समस्या आ सकती है।
0 comments:
Post a Comment