कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले से ही भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रही सोनिया गांधी के खिलाफ एक नया मामला जुड़ गया है। सोनिया गांधी के खिलाफ केरल में बकाया न चुकाए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
केरल के एक मशहूर कॉन्ट्रैक्टर ने पेमेंट अदायगी को लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हीथर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर राजीव ने की एफआईआर में सोनिया गांधी के अलावा, राज्य के पूर्व सीएम ओमान चांडी, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट के चेयरमैन रमेश चेन्निथला का नाम भी शामिल है।
राजीव का आरोप है कि उनकीकंपनी को राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज बनाने का कांट्रेक्ट दिया गया था। लेकिन अब केरल प्रदेश कांग्रेस कह रही है कि इस प्रोजेक्ट के लिए उनके पास फंड नहीं है। इससे पहले भी प्रोजेक्ट के बकाया भुगतान के लिए सोनिया को लीगल नोटिस भेजे जाने की बात कही थी। इसके बावजूद भी कंपी के पैसे नहीं दिए गए। यह पूरा मामला कंपनी के 2.8 करोड़ के बकाया भुगतान से जुड़ा है।
बता दें कि, सोनिया गांधी ने साल 2005 में इसका इनॉगरेशन किया था। हीथर कंस्ट्रक्शन को यह प्रोजेक्ट पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चेन्नीथला ने दिया था। हीथर कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटीका डव्न् साइन हुआ था।
0 comments:
Post a Comment