चुनावी बिगुल बजने से पहले यूपी में अजब गजब पोस्टरवार



.यूपी में चुनावी बिगुस बजने से पहले 2017 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। पोस्‍टर में एक हाथी को यूपी के सीएम अखिलेश यादव का पीछा करते हुए दिखाया जा रहा है। पोस्‍टर का टाइटल है- 'आ रहा है गज-राज!' हालांकि बाद में पुलिस तफ्तीश के बाद पोस्टर को हटा लिया गया।
जानिये किसने किया पोस्टर वायरल
- बताया जा रहा है कि सोमवार को फेसबुक पर 'सैयदराजा विधानसभा' नाम से बने अकाउंट से पोस्‍टर वायरल हुआ।
- पोस्‍टर के बाईं ओर मायावती, दाईं ओर सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रभारी पूर्व एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह की फोटो है।
- इसके वायरल होते ही पुलिस और एडमिनिस्‍ट्रेशन में हड़कंप मच गया। हालांकि, कुछ देर बाद इसे हटा लिया गया।
- लोकल इंटेलिजंस यूनिट ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है।
- आईजी जोन एसके भगत ने बताया कि डीआईजी रेंज को मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
पार्टी से कोई लेना-देना नहीं विनीत सिंह
- वहीं, पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने बताया कि न वो फेसबुक चलाते हैं, न ही उन्‍होंने कभी किसी की छवि खराब करने की कोशिश की है।
- मीडिया से ही उन्‍हें पता चला कि किसी युवक ने सीएम की फोटो को गलत तरीके से पेश किया है।
- उससे तुरंत कॉन्‍टैक्‍ट करके समझाया गया। उसने पोस्ट को हटाने के साथ ही माफी मांगी है।
- विनीत सिंह के मुताबिक, उनका या पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / / / चुनावी बिगुल बजने से पहले यूपी में अजब गजब पोस्टरवार



.यूपी में चुनावी बिगुस बजने से पहले 2017 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। पोस्‍टर में एक हाथी को यूपी के सीएम अखिलेश यादव का पीछा करते हुए दिखाया जा रहा है। पोस्‍टर का टाइटल है- 'आ रहा है गज-राज!' हालांकि बाद में पुलिस तफ्तीश के बाद पोस्टर को हटा लिया गया।
जानिये किसने किया पोस्टर वायरल
- बताया जा रहा है कि सोमवार को फेसबुक पर 'सैयदराजा विधानसभा' नाम से बने अकाउंट से पोस्‍टर वायरल हुआ।
- पोस्‍टर के बाईं ओर मायावती, दाईं ओर सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रभारी पूर्व एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह की फोटो है।
- इसके वायरल होते ही पुलिस और एडमिनिस्‍ट्रेशन में हड़कंप मच गया। हालांकि, कुछ देर बाद इसे हटा लिया गया।
- लोकल इंटेलिजंस यूनिट ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है।
- आईजी जोन एसके भगत ने बताया कि डीआईजी रेंज को मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
पार्टी से कोई लेना-देना नहीं विनीत सिंह
- वहीं, पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने बताया कि न वो फेसबुक चलाते हैं, न ही उन्‍होंने कभी किसी की छवि खराब करने की कोशिश की है।
- मीडिया से ही उन्‍हें पता चला कि किसी युवक ने सीएम की फोटो को गलत तरीके से पेश किया है।
- उससे तुरंत कॉन्‍टैक्‍ट करके समझाया गया। उसने पोस्ट को हटाने के साथ ही माफी मांगी है।
- विनीत सिंह के मुताबिक, उनका या पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं

«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :