तो यहां पढते है सचिन शाहरुख जैसे स्टार्स के बच्चे


मुंबई. देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) की मेंबरशिप के लिए नॉमिनेट किया गया है। अगर अगस्त में होने वाले आईओसी सेशन के लिए उन्हें सिलेक्ट किया जाता है तो वे दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन में पहुंचने वाली पहली इंडियन वुमन बन जाएंगी। बता दें कि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन के तहत कई सोशल वेंचर्स भी चलती हैं। इसमें धीरुभाई अंबानी स्कूल भी शामिल हैं जिसकी कमान खुद नीता संभालती हैं। जानिए स्कूल से जुड़ी ख़ास बातें...
सचिन से लेकर शाहरुख़ के बच्चों ने यहां की पढ़ाई
- सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा और अर्जुन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट हैं।
- अर्जुन जहां स्कूल की टीम से क्रिकेट खेलते हैं वहीं सारा अभी पढ़ रही हैं।
- इसके अलावा शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम यहां के एक्स स्टूडेंट रह चुके हैं।
- वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्णवी और ख़ुशी भी यहां स्टूडेंट हैं। आमिर की बेटी इरा भी यहां पढ़ चुकी हैं।
नीता की बहन ममता भी इसी स्कूल में हैं टीचर...
- ममता नीता की छोटी बहन हैं। वे धीरूभाई अंबानी स्कूल में प्राइमरी टीचर हैं। बताया जाता है कि बांद्रा स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल की नींव रखते समय ममता ने ही नीता को स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन हैंडल करने में मदद की थी।
- धीरूभाई अंबानी स्कूल का एडमिनिस्ट्रेशन हैंडल करने के अलावा ममता यूकेजी क्लास को भी पढ़ा चुकी हैं। एक इंटरव्यू में ममता ने बताया, "सचिन की बेटी सारा और शाहरुख़ की बेटी सुहाना के अलावा कई सेलेब्रिटीज के बच्चों को मैं पढ़ा चुकी हूं, लेकिन किसी भी बच्चे में मैं फर्क नहीं करती।
कभी लगा था स्कूल चलेगा नहीं लेकिन अब लगती है सिफारिशों की होड़...
- नीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मैं स्कूल खोलने वाली थी तब लगता था स्कूल चलेगा या नहीं? मैं बहुत पैनिक थी।
- मुझे लोग कहते थे कि आप धीरुभाई अंबानी स्कूल में इंटरनेशनल बैकालुरेट (आईबी) कोर्स ला रही हैं, लेकिन ये चलेगा नहीं।
- तब मुझे मुकेश ने दिलासा कि हम जो कर रहे हैं सही कर रहे हैं खुद पर भरोसा रखो और काम करो। वो वक्त अलग था और आज का वक्त अलग है।
- एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि वे अपना फोन स्विच ऑफ तब करती हैं, जब उनके ग्रुप के स्कूल में एडमिशन का वक्त शुरू होता है।
- दरअसल, यह ऐसा समय रहता है जब धीरुभाई अंबानी स्कूल में एडमिशन के लिए लोग फोन पर उनसे सिफारिशें करते हैं।
- इसलिए उन्हें अपना फोन बंद करना पड़ता है। नीता बताती हैं कि धीरूभाई अंबानी स्कूल की गिनती मुंबई के टॉप टेन स्कूल में होती है।
- यहां एडमिशन के लिए एग्जाम चेज़ करना पड़ता है। हमारे पढ़ाने का तरीका भी अलग है।
- मैं चाहती तो सबको एडमिशन दे सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। हम एजुकेशन क्वालिटी पर फोकस करते हैं।

मुंबई के टॉप 10 स्कूल में हैं शुमार
- धीरूभाई अंबानी स्कूल की गिनती मुंबई के टॉप टेन स्कूल में होती है।
- इस स्कूल की चेयरपर्सन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हैं। नीता ही स्कूल का पूरा कामकाज देखती हैं।
- कुछ समय पहले स्कूल को नंबर वन इंटरनेशनल स्कूल का खिताब मिला था।
Wifi कैंपस और कैफेटेरिया
धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई के बांद्रा-कुर्ला एरिया में स्थित है। स्कूल में क्रिकेट, बास्केट बॉल, फुटबॉल प्ले ग्राउंड्स के अलावा वाईफाई कैंपस के साथ कैफेटेरिया भी है।
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / / / / तो यहां पढते है सचिन शाहरुख जैसे स्टार्स के बच्चे


मुंबई. देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) की मेंबरशिप के लिए नॉमिनेट किया गया है। अगर अगस्त में होने वाले आईओसी सेशन के लिए उन्हें सिलेक्ट किया जाता है तो वे दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन में पहुंचने वाली पहली इंडियन वुमन बन जाएंगी। बता दें कि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन के तहत कई सोशल वेंचर्स भी चलती हैं। इसमें धीरुभाई अंबानी स्कूल भी शामिल हैं जिसकी कमान खुद नीता संभालती हैं। जानिए स्कूल से जुड़ी ख़ास बातें...
सचिन से लेकर शाहरुख़ के बच्चों ने यहां की पढ़ाई
- सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा और अर्जुन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट हैं।
- अर्जुन जहां स्कूल की टीम से क्रिकेट खेलते हैं वहीं सारा अभी पढ़ रही हैं।
- इसके अलावा शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम यहां के एक्स स्टूडेंट रह चुके हैं।
- वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्णवी और ख़ुशी भी यहां स्टूडेंट हैं। आमिर की बेटी इरा भी यहां पढ़ चुकी हैं।
नीता की बहन ममता भी इसी स्कूल में हैं टीचर...
- ममता नीता की छोटी बहन हैं। वे धीरूभाई अंबानी स्कूल में प्राइमरी टीचर हैं। बताया जाता है कि बांद्रा स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल की नींव रखते समय ममता ने ही नीता को स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन हैंडल करने में मदद की थी।
- धीरूभाई अंबानी स्कूल का एडमिनिस्ट्रेशन हैंडल करने के अलावा ममता यूकेजी क्लास को भी पढ़ा चुकी हैं। एक इंटरव्यू में ममता ने बताया, "सचिन की बेटी सारा और शाहरुख़ की बेटी सुहाना के अलावा कई सेलेब्रिटीज के बच्चों को मैं पढ़ा चुकी हूं, लेकिन किसी भी बच्चे में मैं फर्क नहीं करती।
कभी लगा था स्कूल चलेगा नहीं लेकिन अब लगती है सिफारिशों की होड़...
- नीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मैं स्कूल खोलने वाली थी तब लगता था स्कूल चलेगा या नहीं? मैं बहुत पैनिक थी।
- मुझे लोग कहते थे कि आप धीरुभाई अंबानी स्कूल में इंटरनेशनल बैकालुरेट (आईबी) कोर्स ला रही हैं, लेकिन ये चलेगा नहीं।
- तब मुझे मुकेश ने दिलासा कि हम जो कर रहे हैं सही कर रहे हैं खुद पर भरोसा रखो और काम करो। वो वक्त अलग था और आज का वक्त अलग है।
- एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि वे अपना फोन स्विच ऑफ तब करती हैं, जब उनके ग्रुप के स्कूल में एडमिशन का वक्त शुरू होता है।
- दरअसल, यह ऐसा समय रहता है जब धीरुभाई अंबानी स्कूल में एडमिशन के लिए लोग फोन पर उनसे सिफारिशें करते हैं।
- इसलिए उन्हें अपना फोन बंद करना पड़ता है। नीता बताती हैं कि धीरूभाई अंबानी स्कूल की गिनती मुंबई के टॉप टेन स्कूल में होती है।
- यहां एडमिशन के लिए एग्जाम चेज़ करना पड़ता है। हमारे पढ़ाने का तरीका भी अलग है।
- मैं चाहती तो सबको एडमिशन दे सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। हम एजुकेशन क्वालिटी पर फोकस करते हैं।

मुंबई के टॉप 10 स्कूल में हैं शुमार
- धीरूभाई अंबानी स्कूल की गिनती मुंबई के टॉप टेन स्कूल में होती है।
- इस स्कूल की चेयरपर्सन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हैं। नीता ही स्कूल का पूरा कामकाज देखती हैं।
- कुछ समय पहले स्कूल को नंबर वन इंटरनेशनल स्कूल का खिताब मिला था।
Wifi कैंपस और कैफेटेरिया
धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई के बांद्रा-कुर्ला एरिया में स्थित है। स्कूल में क्रिकेट, बास्केट बॉल, फुटबॉल प्ले ग्राउंड्स के अलावा वाईफाई कैंपस के साथ कैफेटेरिया भी है।

«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :