वृत में रोजमर्रा खाने में इस्तेमाल किये जाने वाले आम नमक का इस्तेमाल नहीं होता है बल्कि वृत में सिर्फ सैंधा नमक का इस्तेमाल ही किया जाता है जिसे लाहौरी नमक के नाम से भी जाना जाता है। करोड़ों भारतीयों की ओर से खाए जाने वाला यह लाहौरी नमक हमारे देश में पैदा नहीं होता यह ही वजह है कि यह पाकिस्तान से मंगाया है।
आपको बता दें कि पिछले 6 सालों में भारत में लगभग 87050.6 टन सेंधा नमक मंगाया गया है। कहा जाता है कि सेंधा नमक की माइंस की बात की जाए तो खेवरा स्थित सेंधा नमक की माइंस दुनिया में दूसरे नंबर पर आती है। यहीं पर प्रत्येक वर्ष 3.25 लाख टन रॉक सॉल्ट निकाला जाता है।
पाकिस्तान इस नमक का निर्यात हर साल भारत समेत कई देशों को करता है। साल 2009-10 में भारत ने पाकिस्तान से 27,864 मीट्रिक टन नमत आयात किया था। जबकि साल 2014-15 में भारत ने 2,710 मीट्रिक टन नमक आयात किया था।
पाकिस्तान इस नमक का निर्यात हर साल भारत समेत कई देशों को करता है। साल 2009-10 में भारत ने पाकिस्तान से 27,864 मीट्रिक टन नमत आयात किया था। जबकि साल 2014-15 में भारत ने 2,710 मीट्रिक टन नमक आयात किया था।
लगातार लोगों के बढ़ने के कारण इस जगह को अब पूरी दुनिया में जाना जाने लगा है। इससे पहले बहुत कम लोग इस जगह को जानते थे। लोगों को माइंस में घूमाने के लिए यहां इलैक्ट्रिक ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है।
0 comments:
Post a Comment