अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने बनने की अपनी मुहिम अंतिम प्राइमरी में आज मिली जीत के साथ समाप्त की। उन्होंने पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को अमेरिका की राजधानी में हराकर रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ नवंबर में होनी वाली कड़ी टक्कर का मंच तैयार कर दिया।
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री एवं न्यूयार्क से पूर्व सीनेटर हिलेरी अमेरिका की चुनाव प्रक्रिया के इतिहास में ऐसी पहली महिला हैं जो राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी बड़े राजनीतिक दल की उम्मीदवार बनी हैं।
इस परिणाम ने व्हाइट हाउस के लिए 68 वर्षीय हिलेरी और आज अपना 70वां जन्मदिन मनाने वाले ट्रंप के बीच होने वाले मुकाबले की घोषणा कर दी। हिलेरी ने ट्वीट किया है कि हमने वाशिंगटन डीसी में जीत हासिल की। मतदान करने वाले हर मतदाता का धन्यवाद। सैंडर्स और हिलेरी ने आज मुलाकात की।
प्राइमरी प्रक्रिया में हिलेरी को सैंडर्स के 1,832 डेलीगेट के मुकाबले 2,219 डेलीगेट का समर्थन मिला। हिलेरी को सैंडर्स के मात्र 49 सुपर डेलीगेट के मुकाबले 581 सुपर डेलीगेट का समर्थन मिला। सुपर डेलीगेट मुख्य रूप से पार्टी के पदाधिकारी एवं चयनित अधिकारी हैं। हिलेरी को कुल 4763 डेलीगेटों में से 2800 डेलीगेट का समर्थन मिला।
0 comments:
Post a Comment