रेस्त्रां मालिक पर बच्चों से अभद्रता करने के और पुलिस पर रेस्त्रां मालिक का पक्ष लेने के आरोप लग रहे हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को देहरादून की रहने वाली सोनाली अपने पति के जन्मदिन पर सड़क पर रहकर गुजर बसर कर रहे कुछ गरीब बच्चों को अपने पैसे से कनाट प्लेस स्थित शिव सागर रेस्टोरेंट में शनिवार रात खाना खिलवाने के लिए ले गई थी।
बताया जा रहा है कि देहरादून, उत्तराखंड निवासी सोनाली अपने पति के जन्मदिन पर गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिए रविवार दोपहर करीब 2 बजे रेस्टोरेंट पहुंची मगर वहां के प्रबंधन ने उन्हें अंदर बैठने नहीं दिया। इस पर वह रेस्टोरेंट के बाहर कई घंटे तक बैठी रही।
रेस्त्रां में बच्चों को खाना खिलाने के लिए अंदर ले जाने से वहां मौजूद मैनेजर ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद काफी विवाद हो गया।
वहीं, रेस्टोरेंट ने पुलिस से ‘राइट टू एडमिशन रिजर्व्ड’ का हवाला दिया और पुलिस बिना कोई कार्रवाई किए बैरंग वापस लौट गई।
सोनाली के अनुसार रेस्टोरेंट के मैनेजर ने कहा कि अगर हम इन बच्चों को अपने यहां खाना खाने देंगे तो इसे देखकर हमारे यहां और ग्राहक नहीं आएंगे।
सोनाली के अनुसार रेस्टोरेंट के मैनेजर ने कहा कि अगर हम इन बच्चों को अपने यहां खाना खाने देंगे तो इसे देखकर हमारे यहां और ग्राहक नहीं आएंगे।
0 comments:
Post a Comment