ऑब्जेक्ट के मूवमेंट को ट्रैक करके उसकी दूरी बताते हैं. इसके अलावा इसके कैमरे से यह भी पता लगाया जा सकेगा कि ऑब्जेक्ट की डेप्थ कितनी है आपको बता दें की प्रोजेक्ट टैंगो को गूगल ने डेवलप किया है. इस फोन की बिक्री सितंबर से शुरू होगी और इसकी कीमत $499 (33,500 रुपये) है..
चीनी टेक्नोलॉजी दिग्गज लेनोवो ने अपने इवेंट में कंज्यूमर फेसिंग प्रोजेक्ट टैंगो का पहला स्मार्टफोन पेश किया है. लेनोवो Phab 2 Pro नाम के इस स्मार्टफोन को लेनोवो ने गूगल के साथ मिलकर डेवलप किया है.
इसमें ऑग्मेंटेड रियरलिटी और वर्चुअल रियलिटी को जीपीएस के तौर पर यूज किया गया है.इस खास स्मार्टफोन में ऐसे कैमरा सेंसर लगाए गए हैं इसके जरिए आप कैमरा ओपन करके कहीं भी डायनासोर का एनिमेशन ला सकते हैं. इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं.
साधारण शब्दों में कहें तो इसके कैमरे के जरिए वर्चुअल इमेज बना सकते हैं. 6.4 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट के साथ 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है और इसकी बैट्री 4,050mAh की जो 15 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देगी
0 comments:
Post a Comment