डोनल्ड ट्रंप ने उन सभी देशों के लोगों के अमेरिका में आने पर पाबंदी लगाने की बात कही थी जिनका इतिहास अमेरिका के खिलाफ आतंकवाद का रहा है। बराक ओबामा ने कहा है कि डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक की जो बात की है
ओबामा ने कहा कि हाल का आतंकवादी हमला करने वाले अमेरिका में पैदा हुए थे, वैसे ही जैसे ट्रंप। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप के अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
इसी की वजह से ऑरलैंडो में गोलीबारी करने वाले हमलावर के परिवार को अफगानिस्तान से अमेरिका आने की इजाजत मिली। ट्रंप ने कहा कि ऑरलैंडो नाइट क्लब में हुई जानलेवा गोलीबारी इस तरह की कार्रवाई को उचित ठहराती है।
ट्रंप के उस सुझाव को भी नकार दिया कि उन्होंने कट्टर इस्लामी आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है इसलिए वो पद छोड़ दें। इस हमले में उसके समेत 50 लोग मारे गए थे।
0 comments:
Post a Comment