
मुसलमानों के प्रति साम्प्रदयिक सोच रखने वाला समाज तथा पूँजीपतियों की ग़ुलाम मनुमीडिया जिसने सामप्रदयिकता का चोला औढ मदरसों को रात दिन धार्मिक कट्टरपंथी, लडकियो को शिक्षा से वंचित रखने, आतंकवाद की शिक्षा देने एवं इन्हे आधुनिक शिक्षा से वंचित रखने का कभी कोई भी मौका नहीं छोडा है उनको शायद इस तस्वीर को देख धक्का लग सकता है ।
अंजुमन मदरसा इस्लामिया सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मांगरोल नामक एक मदरसे ने हाल हू में समपन्न होने वाली १२वीं बोर्ड की परीक्षा के प्रथम वर्ष में ही ऐतिहासिक परीक्षा प्रणाम प्राप्त कर सबको चौंका दिया है ।
जहाँ एक और मदरसे में पढने वाली हिना क़ौसर ने 92% अंक प्राप्त कर ज़िला मैरिट में पाँचवा स्थान प्राप्त किया है वहीं दूसरी और इसी क्रम में गुलिस्ता परवीन ने 90.4 % अंक प्राप्त कर ज़िले से टॉपरों की लिस्ट में 9 वाँ स्थान प्राप्त कर सबको चौंका दिया ।
मदरसे में पढने वाली इन छात्राओं के अलावा भी कई अन्य छात्रों ने कला वर्ग में अपनी सफलता से सबकों ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मदरसे भी किसी भी कीमत पर आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं ।
इसी मदरसे में पढने वाले छात्रों का कहना है कि मीडिया का मदरसों को बार आतंकी अड्डे कहने वाले लोगों को आख़िर अब हमारी सफलता क्यों नहीं दिखायी देता तथा बात बात पर इस्लाम और मदरसों को रूढिवादी तथा लडिकियों को शिक्षा से वंचित रखने जैसे आरोप लगाने वाले लोगों को अब ये सब क्यों नहीं दिखायी देता कि दो मुस्लिम लडकियों ने ही ज़िला मैरिट के टॉपरों की लिस्ट में अपना स्थान दर्ज किया है ।
0 comments:
Post a Comment