
उन्होंने कहा, 'वास्तव में मैंने ज्यादा से ज्यादा बदलाव किए हैं. मेरे पास खुद के लिए और भी कई जरूरी काम हैं. अगले महीने वाशिंगटन के दौरे पर जाने वाले पीएम मोदी वहां इस बात का संदेश देंगे कि दुनिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर नए चैलेंज के साथ आगे बढ़ने को तैयार है.
इस दौरे पर वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस के एक साझा सत्र को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत ने विकास किया है. अब वह पहले की तरह एक कोने पर खड़ा रहने वाला देश नहीं है.' उन्होंने कहा कि वह पड़ोसी मुल्कों के साथ संबंध सुधारने में भरोसा रखते हैं और लगातार इसके लिए प्रयास करते रहे हैं.
मोदी ने कहा, 'मैं खुद पहल करके लाहौर गया था. मैं अच्छे संबंध चाहता हूं, लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे. यह एक विकराल समस्या है और इससे निपटना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है. डिफेंस का इम्पोर्ट बहुत बड़ा है. सरकार उसके लिए हर देश से बात कर रही है.
भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन की केंद्र सरकार की कोशिशें पूरी हो चुकी हैं.
राज्य सरकारें चाहें तो अपने-अपने हिसाब से इसमें बदलाव कर सकती हैं. बता दें कि मोदी सरकार ने संसद में बिल पास कराने की पूरी कोशिश की लेकिन राज्यसभा में विरोध के चलते बिल अटक गया.
0 comments:
Post a Comment